मंडावली के गांव नारायणपुर रतन के मुख्य मार्ग पर जल भराव। - फोटो : NAZIBABAD
ख़बर सुनें
मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही ठप
विज्ञापन
भागूवाला। भागूवाला-चंदक हेड मार्ग भारी और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों की मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है। ग्रामीणों ने मार्ग की मरम्मत कराने और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।
भागूवाला निवासी सरफराज, सुरेंद्र, जयपाल सिंह, ब्रह्मपाल, राजेंद्र सिंह, राजकुमार का कहना है कि भागूवाला-चंदक हेड मार्ग से गांव कामराजपुर, वन गुर्जर, राजगढ़ आदि जुड़े हैं। मार्ग पर बड़े और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से पांच किलोमीटर का यह मार्ग गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया है। क्षेत्रीय ग्रामीण नांगलसोती जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते है। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बरसात में मार्ग के गड्ढों में पानी जमा हो जाता है, जिसमें गिरकर कई ग्रामीण चोटिल हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर स्टोन क्रेशर, पोल्ट्री फार्म एवं वन विक्रय डिपो स्थित है। जिस कारण भारी और ओवरलोड वाहनों की भागूवाला और पूर्वी गंग नहर की ओर आवाजाही रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग की मरम्मत कराने और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।
भागूवाला। भागूवाला-चंदक हेड मार्ग भारी और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों की मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है। ग्रामीणों ने मार्ग की मरम्मत कराने और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।
भागूवाला निवासी सरफराज, सुरेंद्र, जयपाल सिंह, ब्रह्मपाल, राजेंद्र सिंह, राजकुमार का कहना है कि भागूवाला-चंदक हेड मार्ग से गांव कामराजपुर, वन गुर्जर, राजगढ़ आदि जुड़े हैं। मार्ग पर बड़े और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से पांच किलोमीटर का यह मार्ग गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया है। क्षेत्रीय ग्रामीण नांगलसोती जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते है। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बरसात में मार्ग के गड्ढों में पानी जमा हो जाता है, जिसमें गिरकर कई ग्रामीण चोटिल हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर स्टोन क्रेशर, पोल्ट्री फार्म एवं वन विक्रय डिपो स्थित है। जिस कारण भारी और ओवरलोड वाहनों की भागूवाला और पूर्वी गंग नहर की ओर आवाजाही रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग की मरम्मत कराने और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।
भागूवाला क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भागूवाला-चंदक हेड मार्ग।- फोटो : NAZIBABAD
भागूवाला-चंदक हेड मार्ग पर जलभराव से गुजरते राहगीर।- फोटो : NAZIBABAD
मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही ठप - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment