ललिया। संवाददाता
क्षेत्र के बलदेवनगर से रामनगर रसईपुरवा तक मार्ग का डमरीकरण कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला से की है। ग्रामीण सहजराम, संजय कुमार, रमेश कुमार, बड़ेलाल, तुलसीराम व राजेश कुमार आदि ने बताया कि यह मार्ग दर्जनों गांवों को जोड़ता है। मार्ग कच्चा होने के कारण आवागमन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग रामनगर, सरकहवा, घुमनहवा व मदरहवा होते हुए शिवपुरा जाने का रास्ता है। बरगदही गांव के पास कीचड़ व पानी भरा होने के कारण मार्ग पूर्ण रूप से बाधित है। बरसात में काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ती है। बलदेवनगर से अकला तिराहा होते हुए शिवपुरा तक कुछ हद तक रास्ता आने जाने लायक है। बीच में बरगदही गांव के पास लगभग एक किलोमीटर सड़क कच्ची होने से मार्ग पर कीचड़ फैला हुआ है, जिससे लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने सड़क डमरीकरण कराए जाने की मांग तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला से की है। इस संबंध में विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बताया कि सड़क डमरीकरण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी। जल्द ही लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
मार्ग का डमरीकरण कराए जाने की मांग - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment