Rechercher dans ce blog

Monday, July 12, 2021

घटासनी-बरोट मार्ग बंद होने से फंसे सैलानी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मंडी/द्रंग। देवता ढांक और लचकंडी के पास भूस्खलन और चट्टानें गिरने से घटासनी-बरोट मार्ग बाधित हो गया है। मार्ग में सैकड़ों पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए हैं। लचकंडी के पास सोमवार सुबह सात बजे पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। इससे मार्ग बंद हो गया। इसे करीब नौ बजे खोल दिया लेकिन बारिश का दौर लगातार जारी रहने से मार्ग बीच-बीच में बंद होता रहा। देवता ढांक के पास बड़ी चट्टानें आ जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। महकमे ने जेसीबी मशीनें तैनात कर दी हैं। पठानकोट-मंडी एनएच में घटासनी से ग्वाली तक का सफर खतरनाक हो गया है। बरसात की पहली ही बारिश ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोल कर रख दी।
विज्ञापन

पधर-हरड़गलु वाया कॉलेज मार्ग दलदल
पधर-हरड़गलु वाया कॉलेज मार्ग में ड्रेनेज सिस्टम पुख्ता न किए जाने से बारिश का सारा पानी सड़क में आ गया। इससे स्थानीय लोगों के घरों और खेतों में पानी घुसने से खासा नुकसान हुआ। मक्की सहित अन्य नकदी फसलें तबाह हो गईं। मार्ग दलदल हो गया और इसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।
...
पधर-बल्ह वाया डायनापर्क बंद, बसें फंसी
पधर-बल्ह वाया डायनापार्क मार्ग फागणी के पास चट्टानें गिरने और भूस्खलन की वजह से बंद हो गया। एचआरटीसी और एक निजी बस सहित दर्जनों छोटे बड़े वाहन यहां फंस गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी लगाई है लेकिन बारिश की वजह से राहत कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है।
....
कोटरोपी-खजरी मार्ग प्रभावित
कोटरोपी-खजरी मार्ग में भी जगह जगह पर पत्थर और ल्हासे गिर रहे हैं। दमेला-कुफरी वाया बटाहर मार्ग में आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। घटासनी-बरोट और पधर-बल्ह मार्ग बार-बार भूस्खलन से बाधित हो रहा है। बंद मार्गों को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीनें तैनात कर दी हैं।
-जितेंद्र गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोनिवि
000

Adblock test (Why?)


घटासनी-बरोट मार्ग बंद होने से फंसे सैलानी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...