नजीबाबाद के किला संपर्क मार्ग पर भरा पानी। - फोटो : NAZIBABAD
ख़बर सुनें
खस्ताहाल किला मार्ग बनवाने के लिए किया प्रदर्शन
विज्ञापन
नजीबाबाद। नवाब नजीबुद्दौला के बनवाए पत्थरगढ़ किला मार्ग पर जलभराव से लोगों में रोष है। विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े युवाओं ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जन प्रतिनिधियों से खस्ताहाल किला मार्ग की मरम्मत कराने की मांग उठाई।
नगर के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े युवाओं फहीम अहमद, अमजद सिद्दीकी, मो.अरशद, आकिब सिद्दीकी, फरमान कस्सार, इजहार कस्सार, मो.नाहिद, मो.साजिद, मो.नदीम, गुलजार, मो.आरिफ ने किला क्षेत्र पहुंचकर मार्ग पर भारी जलभराव और मार्ग के खस्ताहाल होने पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। युवाओं ने विधायक हाजी तसलीम अहमद, जिला पंचायत सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधियों से ऐतिहासिक स्थल पत्थरगढ़ किले का संपर्क मार्ग बनवाने की मांग की है। युवाओं का कहना है कि जनपद तथा दूरदराज के क्षेत्रों से सुल्ताना डाकू के नाम से मशहूर पत्थरगढ़ का किला देखने के लिए लोग आते हैं। मार्ग पर पानी भरा होने और मार्ग खस्ताहाल होने से पर्यटकों को निराश लौटना पड़ रहा है। युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल मार्ग निर्माण नहीं कराया गया तो उन्हें विरोध आंदोलन शुरू करने पर विवश होना पड़ेगा।
नजीबाबाद। नवाब नजीबुद्दौला के बनवाए पत्थरगढ़ किला मार्ग पर जलभराव से लोगों में रोष है। विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े युवाओं ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जन प्रतिनिधियों से खस्ताहाल किला मार्ग की मरम्मत कराने की मांग उठाई।
नगर के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े युवाओं फहीम अहमद, अमजद सिद्दीकी, मो.अरशद, आकिब सिद्दीकी, फरमान कस्सार, इजहार कस्सार, मो.नाहिद, मो.साजिद, मो.नदीम, गुलजार, मो.आरिफ ने किला क्षेत्र पहुंचकर मार्ग पर भारी जलभराव और मार्ग के खस्ताहाल होने पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। युवाओं ने विधायक हाजी तसलीम अहमद, जिला पंचायत सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधियों से ऐतिहासिक स्थल पत्थरगढ़ किले का संपर्क मार्ग बनवाने की मांग की है। युवाओं का कहना है कि जनपद तथा दूरदराज के क्षेत्रों से सुल्ताना डाकू के नाम से मशहूर पत्थरगढ़ का किला देखने के लिए लोग आते हैं। मार्ग पर पानी भरा होने और मार्ग खस्ताहाल होने से पर्यटकों को निराश लौटना पड़ रहा है। युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल मार्ग निर्माण नहीं कराया गया तो उन्हें विरोध आंदोलन शुरू करने पर विवश होना पड़ेगा।
खस्ताहाल किला मार्ग बनवाने के लिए किया प्रदर्शन - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment