Rechercher dans ce blog

Tuesday, July 27, 2021

बिलासपुर में मार्ग की मरम्मत को लेकर सौंपा ज्ञापन - Hindustan हिंदी

मंगलवार की दोपहर राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं और चंदेन गांव के ग्रामीणों ने जर्जर मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी आज तक मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाई है।

संगठन के जिला संयोजक अरविंदर सिंह चीमा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण तहसील चंदेन गांव स्थित ऐतिहासिक मंदिर पर एकत्रित हुए। यहां उन्होंने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव से रुद्रपुर “उत्तराखंड” बॉर्डर को जोड़ने वाला मार्ग बेहद जर्जर हालतों में पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को आने-जाने में कड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मार्ग की मरम्मत कराने की मांग को लेकर कई बार राज्यमंत्री सहित अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। वहीं, बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या की वजह लोग बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों ने जल्द मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। कहा कि मार्ग की शीघ्र मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर राजेंद्र सिंह मेहरा, दलजीत सिंह विर्क, महेश शुक्ला, मनोज सिंह, जोगिंदर सिंह, ओमप्रकाश, राधेश्याम, गुरमीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, देवशीष सिंह, मलकीत सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


बिलासपुर में मार्ग की मरम्मत को लेकर सौंपा ज्ञापन - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...