मंगलवार की दोपहर राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं और चंदेन गांव के ग्रामीणों ने जर्जर मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी आज तक मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाई है।
संगठन के जिला संयोजक अरविंदर सिंह चीमा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण तहसील चंदेन गांव स्थित ऐतिहासिक मंदिर पर एकत्रित हुए। यहां उन्होंने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव से रुद्रपुर “उत्तराखंड” बॉर्डर को जोड़ने वाला मार्ग बेहद जर्जर हालतों में पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को आने-जाने में कड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मार्ग की मरम्मत कराने की मांग को लेकर कई बार राज्यमंत्री सहित अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। वहीं, बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या की वजह लोग बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों ने जल्द मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। कहा कि मार्ग की शीघ्र मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर राजेंद्र सिंह मेहरा, दलजीत सिंह विर्क, महेश शुक्ला, मनोज सिंह, जोगिंदर सिंह, ओमप्रकाश, राधेश्याम, गुरमीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, देवशीष सिंह, मलकीत सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
बिलासपुर में मार्ग की मरम्मत को लेकर सौंपा ज्ञापन - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment