जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : वलीदपुर-रामनगर मोड़ मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इसके कारण सड़कों में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बरसात का पानी बने गड्ढों में घुटनों तक भर गया है। इससे आए दिन लोग इसमें फंसकर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस मार्ग की पटरियां पूरी तरह से गायब हो गईं हैं।
यह मार्ग कई वर्षो से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके बावजूद मार्ग की सुधि लेने के लिए कोई भी संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी नहीं पहुंचा। सबसे ज्यादा समस्या इस मार्ग पर मजदूरों एवं बुजुर्गों को होती है। प्रतिदिन साइकिल से मुहम्मदाबाद गोहना, अतरारी, खैराबाद, भातकोल, नदवा सराय आदि जगहों को रोजी-रोटी के सिलसिले में लोग आते व जाते हैं। मार्ग की गिट्टियां व जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढों में बरसात का पानी पूरी तरह से जाम है। यह लगभग दस दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को और भी रूला दे रही है, परंतु विवश होकर लोग इस मार्ग से आने जाने को मजबूर हैं। यह मार्ग लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर का है। यह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क में जगह-जगह नदी जैसा दृश्य देखने को मिल रहा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
रामनगर मोड़-वलीदपुर मार्ग में गढ्डे से परेशानी - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment