Rechercher dans ce blog

Monday, July 19, 2021

सोनभद्रः मझुई मार्ग पर गड्ढामुक्ति के नाम पर कोरमपूर्ति, खदान का चूरा और मिट्टी डालकर भर दिए गड्ढे - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सोनभद्र के मधुपुर बाजार से राजगढ़ रोड जाने के लिए सबसे सुगम मझुई मार्ग की हालत खस्ताहाल है। करीब दो किमी लंबे इस मार्ग पर रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। सड़क की दुर्दशा से दो किमी के सफर में ही लोगों की आह निकल जा रही है।
विज्ञापन

घोरावल से वाराणसी के लिए जाने वाली दो बसों के अलावा दर्जनों टेंपो व अन्य सवारी वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। मुबारकपुर, भवानीपुर मझुई, रमपथरा, सरौली, खैरपुर, खोरडीह सहित राजगढ़ और कर्मा इलाके से मधुपुर आने वालों के लिए यह सुगम लिंक मार्ग है। करीब चार वर्ष पूर्व इस मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने कराया था। इसी दौरान जिला पंचायत की ओर से मधुपुर की तरफ से 600 मीटर का ठेका दे दिया गया। लोक निर्माण विभाग के इस निर्माण में जिला पंचायत की दखल लोगों की मुसीबत बन गई। पहली बरसात में ही सड़क की गिट्टी उखड़कर किनारे लग गई। इस समस्या को लेकर पिछले वर्ष लोगों ने प्रदर्शन किया था। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार भी लगाई थी। इसके एवज में सड़क पर खदान का चूरा और मिट्टी डालकर कुछ राहत पहुंचाने की कोशिश की गई, जो बरसात होते ही कीचड़ में तब्दील हो जा रही है।

Adblock test (Why?)


सोनभद्रः मझुई मार्ग पर गड्ढामुक्ति के नाम पर कोरमपूर्ति, खदान का चूरा और मिट्टी डालकर भर दिए गड्ढे - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...