Rechercher dans ce blog

Thursday, July 15, 2021

नांगलसोती-भागूवाला तक नहर पटरी मार्ग क्षतिग्रस्त, मरम्मत कराने की मांग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मार्ग के हाइट गेट तोड़कर आवाजाही कर रहे बड़े वाहन
विज्ञापन

नांगसोती। नांगलसोती से भागूवाला तक नहर पटरी मार्ग पर हाइट गेट तोड़कर बड़े वाहन फर्राटा भर रहे हैं। बड़े और ओवरलोड वाहनों के गुजरने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है।
नांगलसोती से भागूवाला तक आठ किमी लंबे नहर पटरी मार्ग से सराय आलम, रायपुर खास, श्यामीवाला, काशीरामपुर आदि गांव जुड़े हैं। यह मार्ग हरिद्वार जाने के लिए बाईपास मार्ग के रूप में जाना जाता है, जिससे बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार जाते है।
ग्रामीण अवनीश कुमार, राजीव कुमार, रुपेश, मो. यूनुस, नरदेव सिंह, फुरकान अहमद का कहना है कि लोनिवि ने तीन माह पूर्व क्षतिग्रस्त मार्ग पर गड्ढे भरने का कार्य किया गया था। लेकिन मार्ग पर लगे हाइट गेट तोड़कर मार्ग पर बड़े वाहनों ने आवाजाही शुरू कर दी। जिससे मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। अब क्षतिग्रस्त मार्ग से गुजरना क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग की मरम्मत कराने और मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


नांगलसोती-भागूवाला तक नहर पटरी मार्ग क्षतिग्रस्त, मरम्मत कराने की मांग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...