Rechercher dans ce blog

Thursday, July 29, 2021

ग्राम्फू काजा मार्ग बहाल, डेढ़ सौ से अधिक वाहन निकाले - दैनिक जागरण

मंगलवार शाम से बंद ग्राम्फू काजा मार्ग बहाल कर लिया है। इस मार्ग पर फंसे डेढ़ सौ से अधिक वाहन अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं। यह मार्ग दोहरनी नाले तथा छोटा दड़ा नाले में बाढ़ आने से अबरुद्ध हो गया था।

मनाली, जागरण संवाददाता। मंगलवार शाम से बंद ग्राम्फू काजा मार्ग बहाल कर लिया है। इस मार्ग पर फंसे डेढ़ सौ से अधिक वाहन अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं। यह मार्ग दोहरनी नाले तथा छोटा दड़ा नाले में बाढ़ आने से अबरुद्ध हो गया था। काजा से आ रहे वाहन बातल में फंस गए थे। मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय भी बातल में फंसे हुए थे लेकिन वो कुछ जगह पैदल चलकर बुधवार को ही केलंग पहुंच गए थे। कुछ एक वाहन बुधवार रात को निकल आए जबकि अधिकतर सभी वाहन आज अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं।

दूसरी ओर बीआरओ की 70 आरसीसी मनाली लेह मार्ग की बहाली में जुटी हुई है। साकस नाले सहित दारचा से सरचू तक जगह जगह सड़क टूट गई है। हालांकि बीआरओ ने अस्थाई तौर पर बाया प्यूकर से कारदंग होते हुए छोटे वाहन आर पार करवा दिए हैं लेकिन बीआरओ मनाली लेह मार्ग को स्थाई तौर पर बहाल करने में जुटा हुआ है। बीआरओ की माने तो आज देर शाम या कल सुबह तक मनाली लेह मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल कर लिया जाएगा। इस मार्ग पर सरचू, भरतपुर, जिंगजिंगबार, पतसेउ, दारचा, जिस्पा, गेमुर में फंसे पर्यटक भी अब धीरे धीरे अपने गंतव्य तक पहुंचने लगे हैं।

दूसरी ओर तांदी संसारी मार्ग पर बीआरओ को भारी नुकसान हुआ है। तीन जगह पुल बह गए हैं जबकि आधा दर्जन से अधिक स्थानों से सड़क ही गायब हो गई है। तोजिंग नाले में ट्रैफ़िक सुचारू कर ली गई है लेकिन शांशा पुल और जाहलमा पुल के बह जाने से ट्रैफ़िक सुचारू होने में समय लग सकता है। बीआरओ कमांडर उमा शंकर ने बताया की काजा मार्ग बहाल कर लिया गया है। रास्ते में फंसे सभी वाहनों को निकाल लिया है। मनाली लेह मार्ग बहाली भी युद्धस्तर पर जारी है। आज देर शाम या शुक्रवार सुबह तक लेह मार्ग पर ट्रेफिक सुचारू कर ली जाएगी। तांदी संसारी मार्ग पर पुलों के बह जाने से दिक्कत बढ़ी व चुनोती बढ़ी है लेकिन बीआरओ इस मार्ग पर भी ट्रैफिक सुचारू करने में जुट गया है।

Adblock test (Why?)


ग्राम्फू काजा मार्ग बहाल, डेढ़ सौ से अधिक वाहन निकाले - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...