मसूरी संवाददाता
मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जहां आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है वही पुश्ते ढहने जारी हैं। दोपहर को हुई बारिश के बाद तिलक रोड पर होटल सम्राट के पास एक पुश्ता ढह गया जिससे रोड बंद हो गई। वही बारिश के कारण शहर की अधिकांश नालिंयां बंद होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर नदी की तरह बह रहा है।
पर्यटन नगरी में बारिश का कहर लगातार जारी है बारिश के कारण जहां आम जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं पुश्ते ढहने व रोड़ों पर मलवा आने का सिलसिला जारी है। दोपहर को हुई भारी बारिश के कारण शहीद भगत सिंह चैक से मालरोड को जोडने वाले मार्ग पर होटल सम्राट के समीप पुश्ता ढहने से उकत मार्ग बंद हो गया। जिसके बाद उकत मार्ग से आने जाने वाले वाहनों को मालरोड पर डायवर्ट किया गया। जिससे मालरोड पर जाम की स्थिति बन गई। वहीं बरसात के चलते विभिन्न क्षेत्रों में नाले बंद होने से बारिश का पानी सड़कों पर बह रहा है जिसके चलते आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड पर चलते वाहनों से पानी पैदल चलने वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस संबंध में कई बार पालिका को कहा गया लेकिन पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही। शहर के मुख्य चोराहे पिक्चर पैलेस भगत सिंह चैक का यहीं हाल है यहां पर भारी बारिश होने से नगर पालिका मार्ग व लंढौर मार्ग से बारिश का पानी नदी की तरह बहता है जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कोल्हूखेत में लगातार आ रहे मलवे को जेसीबी लगाकर साफ किया जा रहा है।यहां पर लोक निर्माण ने दो जेसीबी लगा रखी हे
वहीं शहर में पूरे दिन बारिश होने के कारण आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा
तिलक मार्ग पर पुश्ता गिरने से रोड बाधित - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment