Rechercher dans ce blog

Friday, July 16, 2021

मार्ग दुर्घटनाओं में महिला सहित दो लोगों की मौत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

गोंडा। दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। गोंडा-लखनऊ मार्ग भंभुआ व जहांगीरवा रेलवे क्रासिंग के बीच की है। बताया जाता है कि मनकापुर झलाही निवासी कुसमा( 45) अपने पुत्र राहुल 25 के साथ बाइक पर सवार होकर जरवल की तरफ से आ रही थी।
विज्ञापन

भंभुआ व जहाँगीरवा रेलवे क्रासिंग के बीच सड़क के किनारे लगे गिट्टी के ढेर पर बाइक चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पुन: मार्ग पर आ गई। उसी बीच पीछे से एक ट्रक आ गया जिसकी टक्कर लगने से कुसमा सड़क पर गिरकर ट्रक की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं युवक सड़क की पटरी पर जा गिरा, जिससे वह बच गया। भंभुआ चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार गंगवार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। दूसरी घटना बालपुर चौकी क्षेत्र की है जहां ग्राम सोनहरा निवासी इन्द्रचरन शुक्ला (72) मंदिर में पूजा करके अपने घर जा रहे थे।
अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट मृतक के पौत्र जयप्रताप शुक्ल ने कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Adblock test (Why?)


मार्ग दुर्घटनाओं में महिला सहित दो लोगों की मौत - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...