Rechercher dans ce blog

Saturday, July 24, 2021

ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग ठीक कराने को किया प्रदर्शन - अमर उजाला

नौगांवा के पास नदी किनारे प्रदर्शन करते ग्रामीण। - फोटो : SAHARANPUR

ख़बर सुनें

शाकंभरी (सहारनपुर)। क्षेत्र में नौगांवा ग्राम समूह को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग शाकंभरी नदी में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग ठीक कराने की मांग को प्रदर्शन किया।
विज्ञापन

बता दें नौगांवा- बेलका संपर्क मार्ग बेहट-शाकंभरी देवी मार्ग से नौगांवा ग्राम समूह को जोड़ता है। इसी रास्ते के बीच शाकंभरी देवी नदी में बरसात पानी आने से यह मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। हाल ही में नदी में भारी बाढ़ आने से हुए कटाव के कारण संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। शनिवार को ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मार्ग ठीक कराने की मांग को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि उन्होंने कई बार प्रशासनिक एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। ग्रामीणों ने कहा श्मशान घाट पर जाने के लिए भी यही एक मार्ग है ऐसे में अगर किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके शव के दाह संस्कार करने के लिए परेशानी होती है ।
प्रदर्शन में मोहम्मद असलम प्रधान अलीपुरा, मोहम्मद दिलशाद प्रधान अबाबाकरपुर, लोकेश धीमान प्रधान हसनपुर, शहजाद प्रधान रजापुर, इमरान मंत्री, अकबर मलिक, जमील, मैन पाल चौधरी, आशीष, प्रीतम चौहान, परमानंद बीडीसी, सचिन बीडीसी आदि शामिल रहे।
बेहट क्षेत्र में नदी में फंसे वाहन (फाइल फोटो)

बेहट क्षेत्र में नदी में फंसे वाहन (फाइल फोटो)- फोटो : SAHARANPUR

Adblock test (Why?)


ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग ठीक कराने को किया प्रदर्शन - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...