रिकांगपिओ, 24 जुलाई : किन्नौर के सांगला- छितुकुल मार्ग पर शनिवार दोपहर को पहाड़ी से अचानक भूस्खलनसे एक पर्यटक वाहन चपेट में आ गया। इसमें सवार लोगो ने भाग कर जान बचाई। फ़िलहाल इस मार्ग को बंद कर दिया गया है। हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ,परन्तु वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। पहाड़ी से लगातार भारी भरकम पत्थरों के गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, तथा पहाड़ी से लगातार पत्थरों गिरने का सिलसिला काफी देर तक जारी रहा।
शनिवार दोपहर बाद सांगला- छितुकुल संपर्क सड़क मार्ग पर बटसेरी के समीप पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में भूस्खलन शुरू हो गया। कुछ पल ऐसा प्रतीत हुआ जैसे पत्थरों की बारिश हो रही हो। भारी-भरकम पत्थर व मलवा सड़क में आकर गिर गया। इसी दौरान चंडीगढ़ से किन्नौर घूमने आए पर्यटकों का एक वाहन भी गुजर रहा था। वहां पर मौजूद लोगों ने जोर-जोर से आवाज कर पर्यटकों को सावधान किया, जिससे चालक भी पर्यटकों सहित गाड़ी से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया।
Watch Video : https://youtu.be/ldhLT1n73bk
लिहाजा वो हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। कार चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई।भूस्खलन की सूचना मिलते हुए राजस्व विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। वहीं उपायुक्त ने पर्यटकों व लोगों से इस तरह के मौसम में यात्रा करते समय एहतियात बरतने की अपील की है। उधर कल्पा की एसडीएम स्वाति डोगरा ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में कहा कि एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
सांगला-छितुकुल सड़क मार्ग पर खिसका पहाड़,पत्थरों की बरसात - MBM NEWS NETWORK
Read More
No comments:
Post a Comment