Rechercher dans ce blog

Friday, July 9, 2021

जोहड़जी-माहूंनाग मार्ग की दयनीय हाल से लोग परेशान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बरोटीवाला (सोलन)। दून के पहाड़ी क्षेत्र की चार पंचायतों को जोड़ने वाला जोहड़जी-माहूनाग-रावण की जोहड़ मार्ग की हालत काफी खराब हो गई है। जोहड़जी से रावण मार्ग पर फागला से ढकरियाना तक सात किमी की हालत काफी खराब है।
विज्ञापन

गोयला पंचायत के प्रधान मदन वर्मा का कहना है कि विभाग से बार-बार निवेदन करने के बाद भी सात किलोमीटर छुटे हुए भाग को पक्का नहीं किया गया। अगस्त 2020 में स्थानीय लोगों ने इस मार्ग को पक्का करने के लिए विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग सुबाथू के उपमंडलाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया था कि शेष रोड को पक्का करने के लिए टेंडर लग चुका है लेकिन कार्य अधर में लटका है। लोगों का कहना कि विभाग ने जोहड़जी से रावण की जोहड़ी तक 14 में से सात किमी तो पक्का कर दिया लेकिन फागला से ढकरियाना तक सात किमी सड़क को पक्का नहीं किया।
इस मार्ग की हालत ज्यादा खराब है। इस वजह से पैदल चलना और गाड़ी चलाना जोखिम भरा है। बरसात में सड़क कच्ची होने से यह बंद हो जाती है। गोयला पंचायत के प्रधान मदन वर्मा, ढकरियाना के प्रेम दास, बाड़ियां की रंजना कश्यप, पूर्व प्रधान कुलवंत राणा, गुरबचन सिंह, मनोहर लाल, बाबू राम, देवेंद्र सिंह, जगदीश, रमेश कुमार, हरि सिंह, बबलू, रामेश्वर, रणवीर, स्वरूप सिंह मेहता, मान सिंह मेहता ने लोक निर्माण विभाग से छूटे हुए भाग को शीघ्र पक्का करने की गुहार लगाई है।
उधर, लोनिवि सहायक अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि फागला से ढकरियाना सड़क को पक्का करने की डीपीआर नाबार्ड के उच्चाधिकारियों को स्वीकृति के लिए भेजी है। स्वीकृति मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Adblock test (Why?)


जोहड़जी-माहूंनाग मार्ग की दयनीय हाल से लोग परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...