ख़बर सुनें
शाहजहांपुर। पुवायां से निगोही और तिलहर होते हुए दातागंज (बदायूं) से जुड़ने वाले जिला मार्ग पर बढ़ते यातायात को देखते इसे सात मीटर चौड़ा बनाए जाने का काम गत एक वर्ष से जारी है, लेकिन कार्य की गति बेहद धीमी होने के कारण बरसाती पानी से भरे गड्ढे जगह-जगह आवागमन में रुकावट डाल रहे हैं।
विज्ञापन
पुवायां से निगोही के बीच लगभग 24 किमी मार्ग निर्माणाधीन है, लेकिन निगोही-तिलहर के बीच 22 किमी हिस्से पर काम बहुत धीमी गति से हो रहा है। इस मार्ग के बीच में पड़ने वाले डभौरा मोड़ के पास गांव की नालियों का गंदा पानी भरने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। गड्ढों में वाहन फंसने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उधर सड़क के बनाए गए हिस्से में भी जगह-जगह किनारे की मिट्टी कटने से बजरी कोलतार उखड़ रहा है।
-
पुवायां-निगोही के बीच गड्ढों से यातायात प्रभावित
पुवायां। पुवायां-निगोही मार्ग के टू-लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का सांसद अरुण सागर और विधायक चेतराम ने शिलान्यास किया था। सात मार्च 2020 को इसके लिए 99 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। इस मार्ग पर पुवायां विधानसभा क्षेत्र में 51.98 करोड़ रुपये की लागत आनी है। पुवायां से दातागंज (बदायूं) को जोड़ने वाले इस मार्ग के तहत जनपद में तीन चरणों में सड़क निर्माण किया जा रहा है। निगोही से तिलहर 22 किमी, निगोही से पुवायां 24 किमी तथा जैतीपुर से तिलहर तक 23 किमी सात मीटर चौड़ी डबल लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह मार्ग अब तक निर्माणाधीन है। इस कारण जगह-जगह गड्ढों से बारिश में आवागमन प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने मार्ग का निर्माण जल्द कराने की मांग की है। इस मार्ग के बनने से पुवायां के लोगों को निगोही, बीसलपुर, बरेली, तिलहर, दातागंज जाना आसान हो जाएगा। संवाद
-
पुरानी रोड का मलबा रोलर से दबा रहे ठेकेदार
निगोही। यहां से तिलहर व पुवायां मार्ग पर निर्माण कार्य एक साथ अलग-अलग ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है। तिलहर मार्ग पर बमुश्किल आठ किमी दूरी तक रोड बनाकर बजरी-कोलतार का लेपन किया गया है। गांव हमजापुर और पिपरिया खुशाली के बीच मार्ग पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। उनमें पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है। गांव जहानपुर और बिरासिन के बीच पुराने मार्ग की ऊपरी सतह को जेसीबी से खुरचकर उसे रोलर से मार्ग पर ही दबा दिया गया है, जबकि पुरानी ऊपरी सतह को उखाड़ कर उसे मार्ग के किनारे डालने की जरूरत थी। निगोही से पुवायां मार्ग पर भी निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। वहां भी पुरानी रोड को उखाड़कर उसे रोलर से मार्ग पर ही दबा दिया गया है। गांव पलिया से निगोही रेलवे क्रॉसिंग तक ही लगभग तीन किमी बजरी-कोलतार का लेपन किया गया है। इससे मार्ग की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। संवाद
-
गड्ढों से तिलहर-निगोही मार्ग पर चलना कठिन
तिलहर। निगोही के निर्माणाधीन मार्ग का काम धीमी गति से होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। तिलहर रेलवे स्टेशन के समीप डभौरा से नवदिया धूसर तक मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। गड्ढों में नालियों और बारिश का गंदा पानी भरा होने के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। डभौरा में कार्यदायी संस्था के कर्मचारी नाली का अब तक निर्माण नहीं कर पाए हैं। गांव के बाहर सीमेंटेड सड़क डालने का काम भी रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। इस कारण गड्ढों में भरा पानी आने जाने में परेशानी का सबब बना हुआ है। डभौरा में कब्रिस्तान के सामने बड़े-बड़े गड्ढे होने से कई लोग गिर चुके हैं। इसी तरह गांव नवदिया धूसर के बाहर नाली के गड्ढे खोदकर डाल दिए गए। सड़क पर गड्ढों में पानी भरे होने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। गांव के राम अवतार, रामस्वरूप, कल्याण, श्याम बिहारी आदि ने बताया कि तमाम लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं। उधर, लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी बाईपास चौराहा स्थित ओवरब्रिज के निकट सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहनों को निकलने में दिक्कत हो रही है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। कई लोग गड्ढों में गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
-
निगोही-तिलहर के बीच 22 किमी लंबा रास्ता एक साल में नहीं बन पाना इस काम में लगी कार्यदायी संस्था की लापरवाही को जाहिर करता है। इस बारे में कार्यदायी संस्था के अभियंताओं और अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। तिलहर बाईपास चौराहा पर लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढे भराने के लिए एनएचएआई के क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा।
-सुरेंद्र सिंह, एसडीएम तिलहर
पुवायां से निगोही के बीच लगभग 24 किमी मार्ग निर्माणाधीन है, लेकिन निगोही-तिलहर के बीच 22 किमी हिस्से पर काम बहुत धीमी गति से हो रहा है। इस मार्ग के बीच में पड़ने वाले डभौरा मोड़ के पास गांव की नालियों का गंदा पानी भरने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। गड्ढों में वाहन फंसने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उधर सड़क के बनाए गए हिस्से में भी जगह-जगह किनारे की मिट्टी कटने से बजरी कोलतार उखड़ रहा है।
-
पुवायां-निगोही के बीच गड्ढों से यातायात प्रभावित
पुवायां। पुवायां-निगोही मार्ग के टू-लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का सांसद अरुण सागर और विधायक चेतराम ने शिलान्यास किया था। सात मार्च 2020 को इसके लिए 99 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। इस मार्ग पर पुवायां विधानसभा क्षेत्र में 51.98 करोड़ रुपये की लागत आनी है। पुवायां से दातागंज (बदायूं) को जोड़ने वाले इस मार्ग के तहत जनपद में तीन चरणों में सड़क निर्माण किया जा रहा है। निगोही से तिलहर 22 किमी, निगोही से पुवायां 24 किमी तथा जैतीपुर से तिलहर तक 23 किमी सात मीटर चौड़ी डबल लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह मार्ग अब तक निर्माणाधीन है। इस कारण जगह-जगह गड्ढों से बारिश में आवागमन प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने मार्ग का निर्माण जल्द कराने की मांग की है। इस मार्ग के बनने से पुवायां के लोगों को निगोही, बीसलपुर, बरेली, तिलहर, दातागंज जाना आसान हो जाएगा। संवाद
-
पुरानी रोड का मलबा रोलर से दबा रहे ठेकेदार
निगोही। यहां से तिलहर व पुवायां मार्ग पर निर्माण कार्य एक साथ अलग-अलग ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है। तिलहर मार्ग पर बमुश्किल आठ किमी दूरी तक रोड बनाकर बजरी-कोलतार का लेपन किया गया है। गांव हमजापुर और पिपरिया खुशाली के बीच मार्ग पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। उनमें पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है। गांव जहानपुर और बिरासिन के बीच पुराने मार्ग की ऊपरी सतह को जेसीबी से खुरचकर उसे रोलर से मार्ग पर ही दबा दिया गया है, जबकि पुरानी ऊपरी सतह को उखाड़ कर उसे मार्ग के किनारे डालने की जरूरत थी। निगोही से पुवायां मार्ग पर भी निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। वहां भी पुरानी रोड को उखाड़कर उसे रोलर से मार्ग पर ही दबा दिया गया है। गांव पलिया से निगोही रेलवे क्रॉसिंग तक ही लगभग तीन किमी बजरी-कोलतार का लेपन किया गया है। इससे मार्ग की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। संवाद
-
गड्ढों से तिलहर-निगोही मार्ग पर चलना कठिन
तिलहर। निगोही के निर्माणाधीन मार्ग का काम धीमी गति से होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। तिलहर रेलवे स्टेशन के समीप डभौरा से नवदिया धूसर तक मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। गड्ढों में नालियों और बारिश का गंदा पानी भरा होने के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। डभौरा में कार्यदायी संस्था के कर्मचारी नाली का अब तक निर्माण नहीं कर पाए हैं। गांव के बाहर सीमेंटेड सड़क डालने का काम भी रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। इस कारण गड्ढों में भरा पानी आने जाने में परेशानी का सबब बना हुआ है। डभौरा में कब्रिस्तान के सामने बड़े-बड़े गड्ढे होने से कई लोग गिर चुके हैं। इसी तरह गांव नवदिया धूसर के बाहर नाली के गड्ढे खोदकर डाल दिए गए। सड़क पर गड्ढों में पानी भरे होने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। गांव के राम अवतार, रामस्वरूप, कल्याण, श्याम बिहारी आदि ने बताया कि तमाम लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं। उधर, लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी बाईपास चौराहा स्थित ओवरब्रिज के निकट सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहनों को निकलने में दिक्कत हो रही है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। कई लोग गड्ढों में गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
-
निगोही-तिलहर के बीच 22 किमी लंबा रास्ता एक साल में नहीं बन पाना इस काम में लगी कार्यदायी संस्था की लापरवाही को जाहिर करता है। इस बारे में कार्यदायी संस्था के अभियंताओं और अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। तिलहर बाईपास चौराहा पर लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढे भराने के लिए एनएचएआई के क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा।
-सुरेंद्र सिंह, एसडीएम तिलहर
पुवायां-निगोही-तिलहर मार्ग पर गड्ढों से सफर हुआ मुश्किल - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment