संवाद सहयोगी, कोटद्वार: यदि आप कोटद्वार-रामणी-चरेख मोटर मार्ग पर सफर कर रहे हैं, तो जरा संभलकर चलें। मार्ग बदहाल स्थिति में है और सरकारी तंत्र की लापरवाही कब आपकी जिदगी पर भारी पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता। दो दिन पूर्व इस मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटना में दो व्यक्ति अपनी जान भी गंवा चुके हैं। इधर, लोक निर्माण विभाग को मार्ग की बदहाल स्थिति की जानकारी तो है। लेकिन, बजट के अभाव में मार्ग की मरम्मत नहीं हो पा रही।
घाड़ क्षेत्र को कोटद्वार से जोड़ने वाला कोटद्वार-रामड़ी-चरेख मोटर मार्ग पर सफर के दौरान यात्रियों की सांसें अटकी रहती हैं। कई स्थानों पर सड़क किनारे से धस चुकी है, तो कई स्थानों पर पुश्ते ही ढह गए हैं। करीब चालीस किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर दो दर्जन से अधिक डेंजर जोन बने हुए हैं। कमजोर पुश्तों के कारण चालक बीच सड़क पर वाहन चलाते हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं का अंदेशा और अधिक बढ़ जाता है।
चरेख के ग्राम प्रधान बालनंदन सिंह ने बताया कि कुछ माह पूर्व सरकारी तंत्र ने मार्ग पर डामर तो बिछाया, लेकिन पुश्तों की मरम्मत नहीं की। सफर के दौरान यदि चालक की सावधानी हटी तो वाहन सीधे खाई में गिर जाएगा। बताया कि ग्रामीण पूर्व में कई बार विभाग को पुश्ता मरम्मत के लिए पत्र भी दे चुके हैं, लेकिन सिस्टम ध्यान देने को तैयार नहीं है। हाथियों की भी दहशत
कोटद्वार-रामणी-चरेख मोटर मार्ग पर कोटद्वार व पुलिडा के मध्य हाथियों की दहशत भी बनी रहती है। कई बार हाथी वाहन चालकों को दौड़ा भी चुके हैं। हाथियों के डर से शाम छह बजे के बाद मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो जाती है। ग्रामीण पूर्व में वन विभाग से इस मार्ग पर सोलर लाइट लगवाने की मांग कर चुके हैं। दरअसल, रात के अंधेरे में सड़क पर खड़ा हाथी दिखाई नहीं देता।
..................
कोटद्वार-पुलिडा-रामणी मोटर मार्ग पर डेंजर जोन चिह्नित किए गए हैं। सड़क की मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बजट स्वीकृत होते ही मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
..निर्भय सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, दुगड्डा खंड
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
दांव पर जिदगी, बजट का इंतजार - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment