Rechercher dans ce blog

Thursday, July 15, 2021

दो सड़कें प्रमुख जिला मार्ग में शामिल की गईं - Hindustan हिंदी

हरदोई। संवाददाता

जिले के ग्रामीण इलाकों की दो सड़कों को प्रमख जिला मार्ग में शामिल किया गया है। इससे इन मार्गों की मरम्मत के लिए प्राथमिकता से बजट मिलेगा। हर चार साल के अंतराल में रोड का नवीनीकरण होगा।

अब इन मार्गों पर सफर करने वाले सवा सौ से ज्यादा गांवों के लोगों को सफर में राहत: लोकनिर्माण विभाग के निर्माण खण्ड दो के अधिशासी अभियंता हरदयाल ने बताया कि शाहाबाद से साण्डी जाने वाली 28 किमी लंबी सड़क और हरपालपुर ब्लॉक क्षेत्र में पाली से पचदेवरा होते हुए रामपुर छैया मार्ग को जिला प्रमुख मार्ग की श्रेणी में शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इसे स्वीकृति मिल गई है। इससे अब इन मार्गों पर सफर करने वाले सवा सौ से ज्यादा गांवों के लोगों को सफर में राहत मिलेगी।

मंडी में अनाज ले जाने वाले किसानों को भी दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी: चीनी मिलों के आसपास के ये रोड गन्ना लदे ट्रक, ट्रैक्टर के आने-जाने के कारण जल्दी क्षतिग्रस्त होते हैं। अतिरिक्त जिला मार्ग की कैटेगिरी में आने के बाद इनकी मरम्मत वरीयता क्रम में होगी। मंडी में अनाज ले जाने वाले किसानों को भी दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी।

Adblock test (Why?)


दो सड़कें प्रमुख जिला मार्ग में शामिल की गईं - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...