Rechercher dans ce blog

Thursday, July 15, 2021

पचपेड़िया मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करें - Hindustan हिंदी

बस्ती। निज संवाददाता

सांसद हरीश द्विवेदी और डीएम सौम्या अग्रवाल ने निर्माणाधीन पचपेड़िया मार्ग का गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। यह भी निर्देश दिया कि पचपेड़िया मार्ग के दोनो छोर पर हाईगेज लगाएं ताकि भारी वाहन इस मार्ग से न आने-जाने पाएं। पचपेड़िया मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर व्यापरी संगठन ने काफी समय से आंदोलन छेड़ रखा था।

सांसद निधि की धनराशि 1.25 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन पचपेड़िया मार्ग की कुल लम्बाई 900 मीटर तथा चौड़ाई सात मीटर है। इसे यूपी स्टेट कान्स्ट्रेक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रेक्चर डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन लि0 (यूपी सिडको) द्वारा हाटमिक्स प्लांट से बनाया जा रहा है। इसके अधिशासी अभियन्ता जेपी वर्मा ने बताया कि बरसात के बाद एक माह के भीतर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वर्तमान समय में पहले और दूसरे कोट का कार्य पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने डीएम को बताया कि सड़क के एक तरफ नगर पालिका तथा दूसरी तरफ जल निगम की पेयजल पाइप लाईन है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि एक स्थान पर पाइप से पानी बह रहा था। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी को निर्देशित किया, कि दोनों तरफ पेयजल पाईप लाइन की मरम्मत पूर्ण कराएं ताकि पानी के कारण सड़क खराब न हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को भी निर्देश दिया कि बिजली विभाग के खम्भो को सही कराएं।

पिछले दो वर्षो से पचपेड़िया मार्ग की स्थिति बहुत खराब थी, इस पर काफी गड्ढे थे तथा आवागमन कठिन था। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग- 28 से शहर में स्थित बस अड्डे एवं शहर के अन्य भागों में आने-जाने के लिए यह प्रमुख मार्ग है। सहायक अभियंता सिडको एसपी सिंह, ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, अनिल दूबे, सभासद आशीष शुक्ला, प्रमोद पांडेय, संतोष पांडेय, दिलीप पांडेय, राजेश पाल चौधरी, आकाश शुक्ला, अखंड सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


पचपेड़िया मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करें - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...