Rechercher dans ce blog

Sunday, July 18, 2021

डीएम से मार्ग निर्माण पूरा कराने की मांग की - Hindustan हिंदी

रेहराबाजार। संवाददाता

स्थानीय विकासखंड के मुबारकपुर-पिपरा ग्रंट संपर्क मार्ग का निर्माण लगभग चार वर्ष पहले शुरू कराया गया था। जिस पर कार्यदायी संस्था बोल्डर/पत्थर डालकर फरार हो गई है। क्षेत्र वासियो ने मार्ग का डामरीकरण कराए जाने की मांग डीएम से की है। क्षेत्रवासी तौफीक, मो. खान, महेन्द्र, अब्बास अली, मगर्र, अय्यूब, बरकत उल्ला, राजेश, नजमुद्दीन, शोएब, असगर अली, रामचेत चौहान, सफीकुद्दीन, गोल व पुजारीलाल आदि ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है कि विगत चार बर्ष पहले मुबारकपुर-पिपरा ग्रंट संपर्क मार्ग का निर्माण पीडब्लूडी बिभाग की ओर से शुरू कराया गया। कार्यदायी संस्था मार्ग पर बोल्डर डालकर फरार हो गई, जिससे राहगीरो को आने-जाने मे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीर आए दिन मार्ग पर गिरकर चोटिल हो रहे है। जबकि इसी मार्ग से मुबारकपुर, पिपराग्रंट, बनकटवा, फकीरनडीह, चुरिहारनडीह, महीबुलडीह, अमीनुद्दीनडीह, लोनियनडीह, बहादुरडीह, बैरिया सुर्जनपुर, सहजौरा व नथईपुर कुंवर सहित 20 गांवों की लगभग दो हजार आबादी प्रतिदिन तहसील, जिला मुख्यालय, पीएचसी रेहराबाजार, गोण्डा व मनकापुर के लिए आवागमन करते हैं। क्षेत्रवासियों ने मार्ग का डामरीकरण कराए जाने की मांग डीएम श्रुति से की है।

Adblock test (Why?)


डीएम से मार्ग निर्माण पूरा कराने की मांग की - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...