ख़बर सुनें
बलिया। जनपद में राज्य सड़क निधि से तीन मार्गों के निर्माण के लिए मंजूरी दी गई है। इसमें भागीपुर माइनर-रतनौली नहर के पास से एक किमी, खेमापुर से रतनौली संपर्क मार्ग से एक किमी और मनियर बड़ागांव औड़ियार में विद्यालय के पास लगभग एक किमी सड़क का निर्माण लगभग 1.60 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इसके लिए 80 लाख रुपये भी जारी कर दिए गए हैं। पक्का मार्ग न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इनके बनने से एक दर्जन गांवों के हजारों की आबादी को लाभ मिलेगा। मनियर ब्लॉक के भागीपुर माइनर रतनौली नहर से बड़कीबारी गांव तक एक किमी सड़क का निर्माण 58.86 लाख की लागत से किया जाएगा। इसके लिए, पहली किस्त के रूप में 29.43 लाख रुपये जारी किए गए हैं। इस मार्ग पर अभी खड़ंजा है। मार्ग के उबड़-खाबड़ होने से आवागमन में काफी दिक्कत होती थी। इससे भेखरिया, भागीपुर, गुड़पोखर गांव को सीधे लाभ होगा। पांच हजार से ज्यादा की आबादी लाभान्वित होगी। इसी ब्लॉक के खेमापुर-रतनौली एक किमी संपर्क मार्ग का निर्माण 58.87 लाख की लागत से किया जाएगा। इसके लिए पहली किस्त के रूप में 29.43 लाख रुपये दिए गए हैं। मार्ग के बनने के बाद इसकी कभी मरम्मत नहीं हुई थी। मार्ग के बनने से खेमापुर, रतनौली और धसका के साथ ही आसपास की छह हजार से ज्यादा की आबादी लाभान्वित होगी। इस ब्लॉक बड़ागांव से उदईपुर तक लगभग एक किमी सड़क का निर्माण 42.58 लाख की लागत से किया जाएगा। पहली किस्त में 21.69 लाख रुपये भी जापी किए गए हैं। इस मार्ग के निर्माण से पटखौली, उदईपुर, रामपुर आदि की सात हजार से ज्यादा की आबादी लाभान्वित होगी। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
राज्य सड़क निधि से बनाए जाएंगे तीन मार्ग - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment