Rechercher dans ce blog

Monday, July 12, 2021

मार्ग कच्चा होने से आवागमन में परेशानी - Hindustan हिंदी

गैंसड़ी। संवाददाता

ब्लाक क्षेत्र के संझवल-प्रेमनगर मार्ग का निर्माण न होने से करीब 15 गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां के ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय पहुंचने के लिए कच्चे रास्ते से आने-जाने को विवश हैं।

प्रेमनगर, नथईडीह, जगदीशपुर, धंधरा, चमरबुझिया, बिजुलिया, चौकियां, रमनगरा व सूरतसिंहडीह आदि गांवों के लोग ब्लाक मुख्यालय व राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचने के लिए इसी मार्ग का सहारा लेते हैं। सड़क के जर्जर व गड्ढा युक्त होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। क्षेत्रवासी संतोष सिंह, सहजराम यादव, पटवारी, कलीम व मुकेश आदि लोगों ने बताया कि सड़क की स्थिति से कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इस संबंध में विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा कि लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास संबंधी विभिन्न बिदुओं पर चर्चा की गई है। सड़क की समस्या से उन्हें अवगत कराया गया है। जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


मार्ग कच्चा होने से आवागमन में परेशानी - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...