Rechercher dans ce blog

Monday, July 12, 2021

कांवड़ मार्ग पर लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाइट की हो व्यवस्था: कमिश्नर - Hindustan हिंदी

आगामी बकरा ईद और कांवड़ यात्रा को लेकर मंडल में तैयारियां शुरू कर दी गई है। कमिश्नर और डीआईजी ने कांवड यात्रा को लेकर अफसरों के साथ बैठक की। कमिश्नर ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था कर ली जाए। वहीं डीआईजी ने कहा कि कांवड़ यात्रा की तैयारियों को पूरा करने के लिए अधिकारी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर लें।

सोमवार को कमिश्नर ए.वी.राजमौलि अपने कैम्प कार्यालय में कांवड यात्रा एवं बकरीद के त्यौहारों के दृष्टिगत मण्डलीय कानून व्यवस्था की वर्चुअल समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कांवड मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ जल आपूर्ति तथा साफ-सफाई की सुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कांवड यात्रा मार्ग में कहीं पर विद्युत तार जर्जर अवस्था में तथा नीचे लटके हो तों उन्हे तत्काल ठीक करा दिया जाए। कांवड मार्ग पर इकट्ठा होने वाले कूडे का प्रतिदिन निस्तारण कराया जाये तथा इन स्थलों पर चूने का छिडकाव नियमित रूप से किया जाए। कांवड मार्ग के चिकित्सालयों में पर्याप्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही सांप के काटने पर बचाव के लिए एन्टीटोड की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

कमिश्नर ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रखी जाए। महिला कांवडियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कांवड मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं महिला आरक्षी तैनात किये जाए। बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराया जाए। उन्होने कहा कि कोविड कफ्र्यू में छूट मिलने से बाजारों में भीड बढी है। ऐसे में कडाई से कोविड नियमों का पालन कराया जाए।

कोरोना गाइडलाइन का कराया जाए पालन

कमिश्नर एवी राजमौलि ने कहा कि कुर्बानी के तत्काल बाद अवशिष्ट का निस्तारण उसी दिन सुनिश्चित किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी न होने पाये। त्यौहार व कांवड यात्रा के दौरान पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग कर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए। प्रत्येक शिवालय पर कोविड प्रोटोकाल का पालन तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाए। उन्होने कहा कि पंचायती राज, चैकीदार तथा अन्य माध्यमों से यह सुनिश्चित किया जाए की ग्राम प्रधान कोई नई परम्परा के माध्यम से कांवड या बकरीद का त्यौहार न मनाएं।

ग्राम प्रधानों के साथ की जाए बैठक

डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल नेकहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पहले ही कांवड यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर लें। कांवडियों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने वालों की पहले से ही पुलिस वैरीफिकेशन करा ली जाए। कावंड यात्रा मार्ग में दुकानांे पर लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रकाश व्यवस्था को भी 24 घण्टे क्रियाशील रखा जाए। ग्राम प्रधानों के साथ भी समय से बैठक कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कांवड़ शिविरों को सड़क से 10 से 15 मीटर भीतर लगवाये जाए।

ड्रग और खनन माफियाओं पर हो सख्त कार्रवाई

कमिश्नर ने कहा कि अवैध खनन, अवैध ड्रग्स का कारोबार करने वाले तथा अवैध शराब के धंघों में लिप्त माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध रासुका, गैंगस्टर और गुंडाएक्ट सहित दूसरी सुसंगत संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार से एकत्रित की गई सम्पत्ति को चिन्हित कर जब्त की जाये। उन्होंने कहा कि इन माफियाओं को संरक्षण देने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध भी कठोर कार्रवाही अमल में लाई जाए।

Adblock test (Why?)


कांवड़ मार्ग पर लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे, स्ट्रीट लाइट की हो व्यवस्था: कमिश्नर - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...