Rechercher dans ce blog

Saturday, July 3, 2021

पचरुखी मार्ग कीचड़मय लोगों का चलना भी दूभर - Hindustan हिंदी

धनवार बाजार के गांधी चौक मेन रोड से हरखी, लकठाही व भेलवापहरी होकर पचरुखी आरईओ रोड तक का कच्चा मार्ग बारिश में कीचड़मय हो गया है। आलम यह है कि इस मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है।

इस मार्ग से उपरोक्त गांवों के लगभग दो हजार लोगों का आवागमन प्रभावित है। हालांकि बीच गांवों में पंचायत मद से कमोबेश पीसीसी पथ का निर्माण हुआ है, लेकिन लिंक रोड कच्चा रहने से आवागमन की परेशानी कम नहीं हुई है। ग्रामीण इसी मार्ग से धनवार आते-जाते हैं। मार्ग जर्जर व कच्चा रहने से बरसात में लोगों को काफी परेशानी होती है। खासकर ऐसे मौसम में जब कोई बीमार हो जाता है तो रास्ता के कारण न ही गांव में चिकित्सक पहुंच पाते हैं और न ही बीमार व्यक्ति को ही चिकित्सक तक ले जाना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण मुकेश मोदी, मुस्ताक अंसारी, रंजीत मोदी, अफरोज अंसारी, मुमताज अंसारी आदि ने शासन-प्रशासन से उक्त पथ के पक्कीकरण कराने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


पचरुखी मार्ग कीचड़मय लोगों का चलना भी दूभर - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...