Rechercher dans ce blog

Friday, July 2, 2021

बरगद पेड़ गिरने से दो घर क्षतिग्रस्त, मुख्य मार्ग जाम - दैनिक जागरण

तिसरी: प्रखंड के भूरंगोडीह में मदरसा के पास स्थित विशालकाय बरगद का पेड़ शुक्रवार की सुबह मुख्य सड़क पर गिर गया। इससे आवागमन बाधित हो गया। इसमें यूसुफ व एक अन्य का घर क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम, सीओ असीम बारा, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसका निरीक्षण किया। पेड़ रैयती जमीन पर होने से अंचल विभाग की ओर से मुख्य मार्ग से उसे हटाने का कार्य किया जा रहा था। उक्त पेड़ दो सौ वर्ष पुराना था। मदरसा के सामने अवस्थित पेड़ के नीचे चबूतरा भी था। अचानक उसके मुख्य सड़क पर गिरने से चबूतरा भी फट गया। इससे तिसरी से बिहार जानेवाला थानसिंहडीह सड़क जाम हो गई ।

सड़क अवरुद्ध करने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं

तिसरी : खटपोंक पंचायत के बाघमारी के बद्री राय पर मुख्य सड़क पर जेसीबी से ट्रेंच काटकर उसे आवागमन अवरुद्ध करने के मामले में ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन दिया था, पर तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है। साथ ही गांव में तनाव भी बना हुआ है।

बता दें कि मंगलवार को मनरेगा बागवानी को लेकर बद्री राय अपनी रैयती जमीन पर पौधा लगाने को गड्ढा खोदवा रहे थे। जमीन को समतल करने के लिए उन्होंने जेसीबी से वर्षों पुरानी मुख्य सड़क के बीच ट्रेंच काट दी और उत्तर दिशा की ओर रास्ते को मोड़ दिया। इसे लेकर ग्रामीणों व बद्री राय के स्वजनों में काफी विवाद हुआ। ग्रामीण प्रेमचंद यादव व केदार यादव का कहना है कि पुराने रास्ते व सड़क को बंद कर वह दूसरी जमीन पर रास्ता दे रहे हैं जो विवाद को जन्म दे रहा है। लगभग 30-40 वर्षों से दर्जनों गांवों के लोग इस रास्ते से आवागमन कर रहे हैं। विधायक कोटा से वर्ष 1975 में इस सड़क की मरम्मत करा पुलिया बनाई गई थी। खटपोंक के प्रकाश यादव ने कहा कि इस बारे में बीडीओ को आवेदन देने के बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है। अगर शीघ्र ही सड़क अवरुद्ध करने के मामले में प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो ग्रामीण इसके विरोध में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


बरगद पेड़ गिरने से दो घर क्षतिग्रस्त, मुख्य मार्ग जाम - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...