नगीना-हरेवली मार्ग पर हरेवली से निकलते ही पुलिया के धंसने से बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। जबकि छोटे वाहन साइड से निकल रहे है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस पुलिया की शीघ्र ही मरम्मत नहीं की गई तो यह पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी।
सोमवार को हरेवली-नगीना मार्ग पर स्थित एक पुलिया नीचे धंस गई। जिस कारण हरिद्वार, हरेवली, अफजलगढ़ आदि जाने वालें बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। इस रोड पर बड़ी संख्या में बड़े वाहन गुजरते है क्योंकि टैक्स बचाने के लिए अधिकांश वाहन स्वामी इस सड़क का प्रयोग करते है। क्षेत्रीय ग्रामीण प्रीतम सिंह, चेतराम सिंह, बसंत गुप्ता, इरफान, आदि का कहना है कि बरसात के चलते नगीना-हरेवली मार्ग पर हरेवली से निकलते ही पुलिया धंसने से छह फिट से ज्यादा गहरा गड्ढा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन से हो रही वर्षा के कारण उक्त पुलिया पूरी गिरने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों टूटी पुलिया के मरम्मत की मांग की है।
नगीना-हरेवली मार्ग पर बनी पुलिया धंसी - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment