दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के चलते 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल है। इसके कारण कई मार्ग बंद रहेंगे और कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है। रेलवे स्टेशन जाने वालों को घर से जल्दी निकलने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त के मुताबिक 13 अगस्त तड़के चार बजे से सुबह 10 बजे तक लाल किले के आसपास वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।
ये मार्ग बंद रहेंगे
-नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक
-लोथियन रोड पर जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक
-श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक
-चांदनी चौक पर फव्वारा चौक से लाल किला चौक तक
-निषाद राज मार्ग से होकर रिंग रोड होते हुए नेताजी सुभाष मार्ग तक
-लिंक रोड पर ऐसप्लेंडे रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
-रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक
-आउटर रिंग रोड पर आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक
इन मार्गों से करें परहेज
-सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वॉइंट, ए प्वॉइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग और रिंग रोड। निजामुद्दीन ब्रिज और आईएसबीटी ब्रिज के बीच की सड़क और आईपी फ्लाईओवर से सलीमगढ़ बाईपास से आईएसबीटी तक।
इनका प्रयोग करें
उत्तरी से दक्षिण दिल्ली जाने के लिए
-अरविंदो मार्ग-सफदरजंग रोड-मदर टेरेसा क्रींसेट-पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग-पंचकुईयां रोड-रानी झांसी रोड होते हुए कनॉट प्लेस पहुंचें। यहां से मिंटो रोड भवभूती मार्ग-अजमेरी गेट-श्रद्धानंद मार्ग-लाहौरी गेट चौक-नया बाजार-पीली कोठी-श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग होते हुए उत्तरी दिल्ली पहुंचें। निजामुद्दीन ब्रिज से यमुना पार करने के लिए पुश्ता रोड और आईएसबीटी पार कर उत्तरी दिल्ली पहुंचें।
पूर्वी से पश्चिमी दिल्ली के लिए
-रिंग रोड जाने के लिए डीएनडी-एनएच 24-विकास मार्ग-शाहदरा ब्रिज और वजीराबाद से पहुंचे।
-विकास मार्ग-डीडीयू मार्ग-भगवती मार्ग-डीबीजी मार्ग पहुंचे।
-बर्फ खाना-रानी झांसी रोड-डीबीजी रोड-पचकुईयां रोड पहुंचें।
गीता कॉलोनी फ्लाईओवर बंद रहेगा
शांतिवन की तरफ गीता कॉलोनी फ्लाईओवर बंद रहेगा। वहीं रिंग रोड पर आईएसबीटी की तरफ से शांतिवन की तरफ और आईपी फ्लाईओवर से राजपथ की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
अंतरराज्यीय बसों की एंट्री पर रोक
-निजामुद्दीन ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन 12 अगस्त की रात 12 बजे से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक बंद रहेगा।
-आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी पर भी अंतरराज्यीय बसें नहीं पहुंच पाएंगी। बसों को जीटी रोड, वजीराबाद रोड और एनएच 24 वैकल्पिक रास्ता लेकर संबंधित राज्यों में जाने का सुझाव दिया गया है।
-डीटीसी सहित स्थानीय सिटी बसें आईएसबीटी और रिंग रोड-एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी प्वॉइंट (निजामुद्दीन खट्टा) के बीच और रिंग रोड पर नहीं चलेंगी
-लाल किला, जामा मस्जिद और रेलवे स्टेशन पर समाप्त होने वाली बसों को रामलीला मैदान के सामने जे.एल.एन.तक चलाया जाएगा। यहां से लोग पैदल फैज बाजार और सुभाष मार्ग से लाल किले तक पहुंच सकते हैं।
-उत्तर, उत्तर पश्चिम और पूर्वी दिल्ली से आने वाली बसों को मोरी गेट और तीस हजारी पर रोका जाएगा। यहां से पैदल पुल डफरिन और एसपी मुखर्जी मार्ग से लाल किले तक पहुंच सकते हैं।
स्टेशन कैसे पहुंचे
पुरानी दिल्लीः मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग-पंचकुइयां रोड-रानी झांसी फ्लाईओवर-आजाद मार्केट-बुलेवार्ड रोड-मोरी गेट-पुल डफरिन-एसपी मुखर्जी मार्ग
-कस्तूरबा अस्पताल
अजमेरी गेटः अजमेरी बाजार-चौक हौज काजी-चावड़ी बाजार-चौक बरशबुल्लाह-उर्दू बाजार
स्वतंत्रता दिवसः लालकिले पर फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण 13 को कई मार्ग बंद रहेंगे, जानिये पूरा ब्योरा - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment