मेरठ,जेएनएन। सरधना कस्बे में बीते दिनों हुई बारिश से चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस पर दैनिक जागरण ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें वाहन चालकों की परेशानी व हादसे की आशंका के बारे में बताया था। पीडब्ल्यूडी ने खबर का संज्ञान लेकर बुधवार से उक्त मार्ग पर पेच वर्क का कार्य शुरू करवा दिया है।
बीते दिनों हुई झमाझम बारिश से चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग नानू पुल से लेकर दौराला पुल तक गड्ढों में तब्दील हो गया था। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। जबकि इस मार्ग पर दिल्ली से हरिद्वार आने जाने वाले सैलानियों के वाहनों का अधिक दबाव रहता है। वहीं, बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भरने से हादसों का डर बना हुआ था। शनिवार के अंक में दैनिक जागरण में गड्ढों में तब्दील हुई सड़क प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इस पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने संज्ञान लेकर बुधवार को उक्त मार्ग पर पेच वर्क करवाना शुरू कर दिया। जिससे वाहन चालकों को उक्त मार्ग पर आवागमन में परेशानी नहीं होगी। हालांकि, पीडब्ल्यूडी के जेई अंशुल शर्मा के अनुसार चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग को बने दो साल पूरे हो चुके है। उक्त मार्ग की डीएलपी यानि डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड दो साल था। जो पूरा हो चुका है।
मारपीट के आरोपित को जेल भेजा: थाना क्षेत्र की पुलिस बुधवार को मुखबीर की सूचना पर दौराला रोड स्थित पिराई कुइया पर पहुंची। जहां पुलिस ने मारपीट में वांछित चल रहे कमल पुत्र गंगा बिशन निवासी मेहरमती मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया। हालांकि, अभी इस मामले में और भी आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। एसआइ सुभाष सिंह ने बताया कि जल्द ही अन्य को भी पकड़ लिया जाएगा।
चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment