Rechercher dans ce blog

Thursday, August 26, 2021

कोरोना के संकट में लोगों के लिए देवदूत बना आनंद मार्ग, अब तक 1.74 लाख लोगों को कराया भोजन - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

 रांची, जासं। कोरोना महामारी के बाद पैदा हुए हालात से निपटने के लिए अलग अलग संस्‍थाएं अपने अपने तरीके से काम कर रही हैं। लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए हर संभव मदद कर रही हैं। रांची में  धार्मिक संगठन आनंद मार्ग की ओर से पिछले 16 महीने से लगातार हेहल स्थित आनंद मार्ग गुरु निवास मधु मंजूषा एवं बाबा अस्पताल सुखदेव नगर में जरूरतमंदों को भोजन कराने का कार्य कर रहा है।गुरुवार को आनन्द मार्ग के भोलन्टियर द्वारा तीन स्थानों पर लगभग 300 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इसके साथ अब तक संगठन की ओर से कुल 1.74 लाख लोगों को भोजन कराया जा सकता है।

 कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट की स्थिति में आनंदमार्गियों ने जरूरतमंदों की सेवा का कार्य लॉकडाउन के पहले दिन 23 मार्च 2020 से प्रारंभ किया। यह अब तक निवार्ध गति से जारी है। पीड़ित लोग व स्थानीय श्रद्धालु आनन्द मार्ग के स्वयंसेवकों को निर्धनों के अन्नदाता कहकर पुकारते हैं। आनन्द मार्ग द्वारा रांची शहर में तीन स्थानों पर सेवा कार्य चल रहा है । आनंद मार्ग गुरु निवास मधु मंजूषा के बाहर भोजन परोसा जाता है।

जरूरतमंद लोग भोजन ले लेते हैं । दूर-दूर बैठकर भोजन करके चले जाते हैं। भात, दाल सब्जी एवं पापड़ नियमित दिया जाता है । बाबा अस्पताल सुखदेव नगर एवं रिलायंस फ्रेश के सामने मजदूर एवं जरूरतमंद राहगीरों के बीच आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के स्वयंसेवक चूड़ा, गुड़ , मिल्क पाउडर, बिस्कुट एवं नमकीन का वितरण पूरी तन्मयता के साथ रोज कर रहे हैं।पिछले एक महीने से प्रत्येक दिन लगभग 300 तीन सौ जरूरतमंद लाभ उठा रहे है। केन्द्रीय धर्म प्रचार सचिव आचार्य आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत ने कहा कि परहित करने मे ही जीवन की सार्थकता है और यह समर्पण,सहयोग सद्भावना और सुझाव से ही संभव है। लगभग बारह हजार पैकेट बिस्कुट, नमकीन, टोस्ट का वितरण भी बालक बालिकाओं वृद्धजनों के बीच किया गया है।

लगभग पाँच टन कच्चा सामग्री आटा ,चावल , दाल, सोयाबीन की बड़ी, नमक और पापाड का वितरण वंचितों, जरूरतमंद परिवार और निश्‍शक्तजनों में किया गया है।

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता अभियान के तहत मास्क पहनने,दूरी बनाकर रखने , स्वच्छता बनाए रखने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए घरेलू जड़ी बूटियों का सेवन और वैक्सीन लगवाने के महत्व को बार-बार माइक से सुनाया और समझाया जाता है। अभी तक लगभग सात हजार से अधिक मास्क एवं करीब ढाई हजार साबुन वितरित की गई है। इस सेवा कार्य में आनन्द मार्ग के साधकगण ,जनरल भुक्ति प्रधान पंचुजी, पणडरा मंडी के व्यवसायिक गण,नीतेश लोया , श्रीमती निशा केडिया के साथ आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल शाखा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं ख्यातिप्राप्त महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर करुणा शाहदेव के परिवार सराहनीय योगदान दे रहे हैं।

Adblock test (Why?)


कोरोना के संकट में लोगों के लिए देवदूत बना आनंद मार्ग, अब तक 1.74 लाख लोगों को कराया भोजन - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...