Rechercher dans ce blog

Monday, August 2, 2021

कांवड़ मार्ग से गुजर रहीं प्राइवेट बसें, लोग परेशान - अमर उजाला

भोपा क्षेत्र में कांवड़ मार्ग से गुजरती बस। - फोटो : MUZAFFARNAGAR

ख़बर सुनें

कांवड़ मार्ग से गुजर रहीं प्राइवेट बसें, लोग परेशान
विज्ञापन

भोपा। गंगनहर कांवड़ मार्ग पर हाइट गेज टूटने के बाद से इस क्षेत्र में दौड़ने वाली प्राइवेट बसें निर्धारित क्षेत्रों के बजाय कांवड़ मार्ग से होकर गुजर रही हैं। इसके लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है।
चौधरी चरणसिंह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग के चौड़ीकरण के बाद इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रोकने के लिए हाइट गेज लगाए गए थे। इन्हें कुछ समय बाद ही ओवरलोड चलने वाले वाहन संचालकों द्वारा तोड़ दिया गया था। लोगों की शिकायत करने के बाद दोबारा हाइट गेज लगाए गए, लेकिन उन्हें भी तोड़ दिया गया। हाइट गेज टूटने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र की प्राइवेट रूट की बसें भी अपना निर्धारित मार्ग छोड़कर गंगनहर पटरी मार्ग से ही होकर गुजरने लगी हैं। इसके चलते पूर्व निर्धारित रूट के गांव बेहड़ा-थ्रू ,महमूदपुर माजरा, धीराहेड़ी व निरगाजनी के ग्रामीणों को बस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों राजेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र बिट्टू, अरविंद कुमार, रवि, बादल, विशाल, जयवीर, सत्य कुमार, सर्वेश, जितेंद्र, रूपेश, शिवकुमार, अंकुर, मनीष शर्मा, दीपक, रोहित, शुभम व सतीश चंद ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल से इन बसों को पूर्व निर्धारित मार्ग से ही चलवाने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


कांवड़ मार्ग से गुजर रहीं प्राइवेट बसें, लोग परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...