खुर्जा में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर होली ब्रह्मनान के लोगों ने गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर होली ब्रह्मनान के लोगों ने गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि शिकायतों के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इसके बाद नगर पालिका के कर्मी मौके पर पहुंचे और इंजन पंप सेट के जरिए कालोनी में भरे पानी की निकासी शुरू करा दी।
मंगलवार सुबह होली ब्रह्मनान के लोग एकत्र होकर जेवर अड्डा चौराहे के निकट गांधी मार्ग पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी कालोनी में पिछले काफी समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे वे परेशान हैं और उनके घरों में भी जलभराव के कारण सीलन पहुंच रही है। जिसको लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया है। कालोनी के लोगों ने रास्ते की मरम्मत कराकर जलभराव से निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान गुस्साए लोगों ने गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया। जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं कहा कि अगर शीघ्र उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह आंदोलन को विवश होंगे। जाम लगाने की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह से लोगों को समझाया और शांत कराया। उधर नगरपालिका के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इंजन पंप सेट के जरिए कालोनी में भरे पानी की निकासी शुरू कर दी। प्रदर्शन करने वालों में सविता, रवि कुमार, राजवती, रामकुमार, अनिल कुमार, मानसी, शीतल, ललित कुमार, सुमन देवी व संजीव आदि मौजूद रहे।
Edited By: Jagran
जलभराव को लेकर गांधी मार्ग पर लगाया जाम - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment