Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 24, 2021

कांठपुर-दहिरपुर मार्ग पर लगी कूड़ियों से परेशानी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कांठपुर-दहिरपुर मार्ग पर लगी कूड़ियों से परेशानी
विज्ञापन

मंडावली। कांठपुर-दहिरपुर मार्ग पर लगी कूड़ियों के ढेर से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्राम प्रधान ने अनाउंसमेंट कराकर ग्रामीणों से मार्ग से कूड़ियां हटाने की मांग की है।
ग्रामीण लाखन सिंह, भोलू, नरेश, लोकेंद्र सिंह, कामेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, घासीराम का कहना है कि कांठपुर-दहिरपुर मार्ग से दिनभर में सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है। गांव औरंगपुर बसंता उर्फ कांठपुर के मुख्य मार्ग पर कई ग्रामीणों द्वारा दोनों ओर कूड़ियां डाली जा रही हैं। जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। गांव जालपुर के ग्रामीण भी इसी मार्ग से आवाजाही करते है, लेकिन मार्ग के दोनों ओर कूड़ियां डाले जाने से ग्रामीणों को गंदगी से गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से मार्ग पर डाली जा रही कूड़ियों को हटाने की मांग की।
कांठपुर की ग्राम प्रधान दीपा रानी ने अनाउंसमेंट कराकर ग्रामीणों से जल्द कूड़ियां हटाने की अपील की है। ग्राम प्रधान दीपा रानी का कहना है कि यदि ग्रामीणों ने स्वयं कूड़ियां नहीं हटाई तो जेसीबी से मार्ग किनारे लगी कूड़ियों को समतल करा दिया जाएगा।

Adblock test (Why?)


कांठपुर-दहिरपुर मार्ग पर लगी कूड़ियों से परेशानी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...