रानीगंजकैथोला : लालगंज ब्लाक क्षेत्र के बरीबोझ बनपुकार मार्ग कई वर्षो से बदहाल है। तमाम शिकायतों के बाद भी ग्रामीणों को इससे निजात नही मिल पा रही है। परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। लालगंज ब्लाक क्षेत्र के बरीबोझ बनपुकार संपर्क मार्ग पर चलना जान जोखिम भरा है। बारिश के दिनों में इस ऊबड़ खाबड़ मार्ग पर बढ़ी फिसलन जानलेवा बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग के मरम्मत को लेकर कई बार विभाग को शिकायती पत्र भेजा गया। समाधान दिवस पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन, समस्या बनी हुई है। बीते करीब पांच वर्ष से खस्ताहाल इस संपर्क मार्ग के मरम्मत को लेकर ग्रामीणों की तरफ से शिकायती पत्र दिया जा रहा है। विभागीय जिम्मेदार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से या फिर मार्ग बदलकर बाग से होकर आवागमन को मजबूर हैं। क्षेत्र के शिव करन चौबे, धर्मेंद्र तिवारी, अनीस देहाती, दीपेंद्र तिवारी, नकेश, जवाहर यादव आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मार्ग के शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग की है। तैयारी पूरी, तक्षक पूजन आज : क्षेत्र के बारौं गांव में लगने वाला राजा तक्षक मेला शनिवार को लगेगा। तक्षक पूजन व मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पूजन होगा व तक्षक की शोभायात्रा निकाली जाएगी। मुख्य व्यवस्थापक वीरेंद्र सुग्गा तिवारी ने बताया कि मेला क्षेत्र को 25 सेक्टर में बांट दिया गया है। स्वयंसेवी कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। श्रद्धालु भक्तों की देखभाल के लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई है, जो केवल भक्तों पर ही ध्यान रखेगी। प्रधान शीला पांडेय की अगुवाई में तक्षक धाम पूजन दिन में 10 बजे होगा।
Edited By: Jagran
बरीबोझ-बनपुकार मार्ग बदहाल - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment