Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 3, 2021

पोखरी-हरिशंकर मार्ग एक सप्ताह से बंद - अमर उजाला

नारायणबगड़-भगोती-झिंझोंणी मोटर मार्ग पर चट्टान खिसकने से आया मलबा और बोल्डर , मार्ग हुआ अवरूद्ध। - फोटो : KARNPRYAG

ख़बर सुनें

पोखरी-वल्ली-हरिशंकर मार्ग मलबा आने और पुश्ता टूटने से एक सप्ताह से बंद पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को इन दिनों करीब पैदल ही तीन किमी चलना पड़ रहा है।
विज्ञापन

भारी बारिश के चलते 28 जुलाई को यह सड़क बनखुरी के पास मलबा आने और पुश्ता टूटने से बंद हो गई थी, जिससे वल्ली, खन्नी, बनखुरी, हरिशंकर, गनियाला के ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुंवर सिंह चौधरी, उमेद सिंह रावत आदि ने लोनिवि से सड़क को जल्द से जल्द खोलने की मांग की। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि सड़क जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है। संवाद
फोटो
नारायणबगड़-झिझोंणी मार्ग चट्टान आने से बंद
नारायणबगड़। नारायणबगड़-झिझोंणी मोटर मार्ग तीन दिनों से बंद पड़ा है, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बीते रविवार को साफ मौसम होने के दौरान रतनी गांव और जीआईसी भगवती के बीच में दोपहर को भारी भरकम चट्टान खिसक कर झिंझोंणी मार्ग पर आ गई थी। सड़क पर मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बंद हो गया था। सड़क खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई, लेकिन बोल्डरों को हटाना मुश्किल हो रहा है। इससे मौणा, सिलोडी, मनोडा, छैकुड़ा, पलसारी, कंडवालगांव, बमियाला, बुडेरा तथा झिंझोंणी के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं लोनिवि के ईई सतवीर यादव ने कहा कि बोल्डरों को तोड़ने के लिए कंप्रेशर मशीन भेजी जा रही है। जल्द सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। संवाद

Adblock test (Why?)


पोखरी-हरिशंकर मार्ग एक सप्ताह से बंद - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...