गोपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद
नगर क्षेत्र तीन ग्राम सभा के साथ गिराई-दानूपुर मार्ग को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पर आवागमन मुश्किल हो गया है। गड्ढे में बदल गए जलमग्न मार्ग पर प्रतिदिन बाइक व साइकिल सवार जहां गिर कर घायल हो जा रहे है। वहीं, इमर्जेसी में भी चार पहिया वाहन गांव में जाना गवारा नहीं करते हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग से ज्ञानपुर विकासखंड के गिराई गांव से होकर घनापुर, मदनपुर के साथ डीघ विकास खंड के हरदेवपुर के साथ गिराई दानूपुर मार्ग को जोड़ने वाली सड़क जिम्मेदार विभाग की लापरवाही से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। राजमार्ग से आगे बढ़ते ही पूरी तरह गड्ढे में बदल गई है। सड़क पर जलजमाव हो गया है। सड़क के किनारे दोनों तरफ बस्ती आबाद हो जाने बारिश के पानी के साथ लोगों के घरों से निकला पानी सड़क पर ही रह जाता है। गहरपुर, धनापुर, मदनपुर के प्रधान अपने-अपने गांवों में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करा दें तो कुछ हद तक स्थिति बदल सकती हैं। चार ग्रामसभाओं के प्रधान व सड़क की देखरेख करने वाले विभाग की उदासीनता और लापरवाही का खामियाजा गांव के लोगों के साथ ही राहगीर भुगत रहे हैं। चुनाव में लाखों रुपए पानी की तरह बहाने वाले जनप्रतिनिधि नासूर बन चुकी इस समस्या की अनदेखी कर मूक दर्शक बने हुए हैं।
गिराई-दानूपुर मार्ग की हालत दयनीय, रोष - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment