Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 31, 2021

मोटर मार्ग के निर्माण में अनियमितता का आरोप - अमर उजाला

ख़बर सुनें

दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत मोहरा गांव के ग्रामीणों की बैठक में टोलबार-मोहरा मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था पर अनियमितता के आरोप लगाते हुए रोष जताया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि मानकों के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।
विज्ञापन

मोहरा गांव में हुई बैठक में छह बिंदुओं पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने कहा कि कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड कोटद्वार की ओर से मोटर मार्ग निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, रोड कटिंग, पुश्ता निर्माण व सोलिंग कार्य में मानकों की अनदेखी की गई है। रोड कटिंग के कारण जूनियर हाईस्कूल के भवन के साथ ही कुछ ग्रामीणों के आवासीय भवन खतरे की जद में हैं। ग्रामीणों ने विधायक, जिलाधिकारी, एसडीएम और पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर मानकों के अनुरूप मार्ग निर्माण कराने की मांग की गई। ग्राम प्रधान पूनम देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोबन सिंह, राकेश रावत, अमरनाथ, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, मुकेश चंद आदि ने विचार रखे।

Adblock test (Why?)


मोटर मार्ग के निर्माण में अनियमितता का आरोप - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...