Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 31, 2021

लंबगांव-कंडियाल गांव मार्ग पर हिचकोले खा रहे वाहन - दैनिक जागरण

लंबगांव- कंडियाल गांव मोटर मार्ग पर लगभग पंद्रह साल से अधिक समय बीतने के बाद भी दोबारा डामरीकरण नहीं हो पाया है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस मार्ग पर वाहन हिचकोले खाकर निकलते हैं जिस कारण ग्रामीणों को सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संवाद सूत्र, लंबगांव: लंबगांव- कंडियाल गांव मोटर मार्ग पर लगभग पंद्रह साल से अधिक समय बीतने के बाद भी दोबारा डामरीकरण नहीं हो पाया है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस मार्ग पर वाहन हिचकोले खाकर निकलते हैं, जिस कारण ग्रामीणों को सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लंबगाव-कंडियाल गांव मोटर मार्ग क्षेत्र का प्रमुख मार्ग है, लेकिन इस मार्ग की ओर विभाग का ध्यान नहीं है। इतने साल बीतने के बाद भी सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया, जिससे क्षेत्र की करीब दस हजार की आबादी को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आजकल भले ही बरसात बीतने के बाद सड़क पर नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो औचित्यहीन है। यदि इस कार्य को बरसात से पूर्व में किया जाता है, तो सड़क पर बरसात से जगह-जगह आए मलबे एवं गड्ढों से बचाया जा सकता था। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धनपाल पंवार ने बताया कि उक्त सड़क स्वीकृति शासन से वर्ष 1994 में मिली थी, जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2004 में पूर्ण हो गया था। उस दौरान पीएमजीएसवाइ की ओर से उक्त सड़क पर निर्माण कार्य एवं डामरीकरण करवाया गया, लेकिन आज तक उक्त सड़क पर विभाग ने दोबारा डामरीकरण कार्य नहीं कराया, जिससे 10 हजार की आबादी हिचकोले खाने को मजबूर है। इस संबंध में लोनिवि अधिशासी अभियंता केएस नेगी का कहना है कि उक्त मार्ग का नवीनीकरण कार्य चल रहा है। बरसात के बाद जल्द ही इस सड़क पर डामरीकरण किया जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


लंबगांव-कंडियाल गांव मार्ग पर हिचकोले खा रहे वाहन - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...