Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 18, 2021

सरस्वती लोक मार्ग पर सोमवार से बनना शुरू हो जाएगा नाला - अमर उजाला

ख़बर सुनें

सरस्वती लोक मार्ग पर सोमवार से बनना शुरू होगा नाला
विज्ञापन

मेरठ। दिल्ली रोड से सरस्वती लोक मार्ग पर नूरनगर पुलिया तक टूटी पड़ी सड़क से छुटकारा मिलने वाला है। यहां सोमवार से नाले का निर्माण शुरू हो जाएगा। वहीं इसी माह सड़क निर्माण भी शुरू करने की तैयारी है। निगम प्रशासन ने ठेकेदार को कार्य आदेश जारी कर दिया है।
सरस्वती लोक मार्ग चार साल से टूटा पड़ा है। मार्ग पर नाला न होने के कारण पानी भी सड़क पर भरता है। इस कारण बारिश के दौरान पूरा मार्ग तालाब बन जाता है। सड़क और नाला निर्माण के लिए शासन से प्रशासन तक गुहार लगाई गई। इसके बाद सड़क निर्माण के लिए एमडीए ने टेंडर छोड़ा वहीं नाला निर्माण की जिम्मेदारी नगर निगम ने ली।
दरअसल, सड़क और नाला निर्माण का ठेका छूटे छह माह का समय हो चुका था। अमर उजाला ने इसे मुद्दे को उठाया। अब गेल गैस कंपनी ने नाला निर्माण में आड़े आ रही पाइपलाइन को स्थानांतरित कर दिया। नगर निगम का दावा है कि सोमवार से सरस्वती लोक मार्ग पर नाला निर्माण शुरू हो जाएगा। चीफ इंजीनियर यशवंत कुमार का कहना है कि ठेकेदार को कार्य आदेश जारी कर दिए गए हैं। नाला निर्माण के साथ साथ एमडीए के ठेकेदार सड़क बनाने का काम शुरू कर देंगे। दो माह के भीतर सड़क और नाला निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

Adblock test (Why?)


सरस्वती लोक मार्ग पर सोमवार से बनना शुरू हो जाएगा नाला - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...