कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा की सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, शासकीय जमीनों पर होने वाले अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही लगातार जारी है। बुधवार को तुलसीनगर राताखार मार्ग पर बांस-बल्ली व टेंट लगाकर किए गए 18 अतिक्रमणों को निगम अमले ने हटाया। 12 अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण स्वयं हटा लेने की नोटिस थमाया। यदि नोटिस के बाद भी उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो निगम कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटायेगा। आयुक्त कुलदीप शर्मा ने बेजा कब्जा करने वालों को समझाइश देते हुए कहा है कि वे निगम क्षेत्रांतर्गत शासकीय व निगम की जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा है कि निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। अतः अतिक्रमण हटाने से होने वाली असुविधा से बचने के लिए अतिक्रमण न करें। आयुक्त शर्मा ने निगम के मैदानी अमले को भी कड़े निर्देश दिए है कि वे अतिक्रमण पर सतत नजर रखें तथा यदि कहीं पर भी नया अतिक्रमण होते पाया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना निगम के अतिक्रमण दस्ते को दें।
मार्ग पर किए गए 18 अतिक्रमणों को हटाया निगम अमले ने, 12 को थमाया नोटिस - GLIBS
Read More
No comments:
Post a Comment