ख़बर सुनें
दोही-वाराणसी मार्ग स्थित मोरवा पुल की सड़क धंसने की कगार पर है। ओवरलोड चल रहे वाहन इससे बेखबर हैं। लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन भी स्थिति से अनजान है। कहा जा रहा है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। भदोही चौरी के मध्य मोरवा नदी की सड़क पहले से ही जर्जर है। भदोही-बाबतपुर मार्ग फोर लेन जरूर बना लेकिन मोरवा पुल के दोनों ओर का पहुंच मार्ग आज भी सिंगल लेन ही हैं। इस मार्ग पर डग्गामार वाहनों का धड़ल्ले से संचालन किया जाता है, जिससे मार्ग और जर्जर हो चुका है। पिछले दो वर्ष में पुल के दोनों ओर मार्ग धंसने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। वाहन स्वामियों, व्यापारियों द्वारा हाय तौबा मचाने से किसी तरह मार्ग के किनारे किनारे मेड़बंदी करा दी गई जिससे पिछले कुछ दिनों से लोगों को राहत मिल गई। इधर कुछ दिनों से पुल मार्ग पर दक्षिण किनारे सड़क फटने के निशान देख कर वाहन चालक दहशत में हैं। इस ओर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है। जिसे लेकर कालीन निर्यातकों, व्यापारियों की भी नींद उड़ गई है तथा लोगों ने जिला प्रशासन से इसका संज्ञान लेने की मांग की है।
विज्ञापन
मोरवा पुल मार्ग में पड़ी दरारें - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment