सितारगंज से बिजटी मार्ग की खस्ताहाल सड़क को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह के नेतृत्व में लोगों ने बिजटी तिराहे के पास धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी कि एक माह के भीतर सड़क मरम्मत की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो बेमियादी धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मंगलवार को बिजटी तिराहे पर सड़क को लेकर हुए धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से सड़क को लेकर क्षेत्र के लोग आंदोलित हैं। कांग्रेस प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह ने कहा कि करीब 9 किमी. की सड़क में दो फिट तक गड्ढे हैं। कुछ स्थानों में तो सड़क धंस गयी है। तमाम शिकायतों के बाद भी सरकार सड़क पुनर्निमाण तो दूर गड्ढे तक नहीं पाट रही है। आये दिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। कई परिवार बेसहारा हो गये हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर सड़क मरम्मत की टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यहां साहब सिंह बिजटी, बलजीत सिंह, जसविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, संजय कुमार, सोनू कुमार, आसिफ अहमद, इश्तियाक अंसारी, मलकीत सिंह मौजूद रहे।
बिजटी मार्ग में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर धरना - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment