Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 17, 2021

बिजटी मार्ग में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर धरना - Hindustan हिंदी

सितारगंज से बिजटी मार्ग की खस्ताहाल सड़क को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह के नेतृत्व में लोगों ने बिजटी तिराहे के पास धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी कि एक माह के भीतर सड़क मरम्मत की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो बेमियादी धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

मंगलवार को बिजटी तिराहे पर सड़क को लेकर हुए धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से सड़क को लेकर क्षेत्र के लोग आंदोलित हैं। कांग्रेस प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह ने कहा कि करीब 9 किमी. की सड़क में दो फिट तक गड्ढे हैं। कुछ स्थानों में तो सड़क धंस गयी है। तमाम शिकायतों के बाद भी सरकार सड़क पुनर्निमाण तो दूर गड्ढे तक नहीं पाट रही है। आये दिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। कई परिवार बेसहारा हो गये हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर सड़क मरम्मत की टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यहां साहब सिंह बिजटी, बलजीत सिंह, जसविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, संजय कुमार, सोनू कुमार, आसिफ अहमद, इश्तियाक अंसारी, मलकीत सिंह मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


बिजटी मार्ग में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर धरना - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...