Rechercher dans ce blog

Friday, August 20, 2021

संपर्क मार्ग और दर्जनों मकान हुए जलमग्न - अमर उजाला

नजीबाबाद के मुगलूशाह अजमल खां रोड पर जलभराव। - फोटो : NAZIBABAD

ख़बर सुनें

संपर्क मार्ग और दर्जनों मकान हुए जलमग्न
विज्ञापन

नजीबाबाद/जलालाबाद। क्षेत्र में तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई क्षेत्रों में मकानों और संपर्क मार्गों पर जलभराव से लोग परेशान रहे। एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
शुक्रवार को तेज बारिश के कारण आबादी के बीच स्थित तहसील कॉलोनी, मोहल्ला मुगलूशाह, मकबरा, हवेलीतला सहित कई क्षेत्रों में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मुुगलूशाह में अजमल खां रोड पर तीन फीट तक पानी भरने और मकानों में जलभराव से लोग परेशान रहे। आवास में पानी भरने से घरेलू सामान डूब गया। उधर आजाद चौक क्षेत्र में जलभराव से घंटों आवागमन प्रभावित रहा। एसडीएम परमानंद झा, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी नीरज सिंह ने नगर के मुगलूशाह, अजमल खां रोड तथा आसपास के जल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
नजीबाबाद में तहसील कॉलोनी के आवास में पानी में डूबा सामान।

नजीबाबाद में तहसील कॉलोनी के आवास में पानी में डूबा सामान।- फोटो : NAZIBABAD

नजीबाबाद के मुगलूशाह क्षेत्र में पानी में डूबे वाहन।

नजीबाबाद के मुगलूशाह क्षेत्र में पानी में डूबे वाहन।- फोटो : NAZIBABAD

Adblock test (Why?)


संपर्क मार्ग और दर्जनों मकान हुए जलमग्न - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...