नजीबाबाद के मुगलूशाह अजमल खां रोड पर जलभराव। - फोटो : NAZIBABAD
ख़बर सुनें
संपर्क मार्ग और दर्जनों मकान हुए जलमग्न
विज्ञापन
नजीबाबाद/जलालाबाद। क्षेत्र में तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई क्षेत्रों में मकानों और संपर्क मार्गों पर जलभराव से लोग परेशान रहे। एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
शुक्रवार को तेज बारिश के कारण आबादी के बीच स्थित तहसील कॉलोनी, मोहल्ला मुगलूशाह, मकबरा, हवेलीतला सहित कई क्षेत्रों में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मुुगलूशाह में अजमल खां रोड पर तीन फीट तक पानी भरने और मकानों में जलभराव से लोग परेशान रहे। आवास में पानी भरने से घरेलू सामान डूब गया। उधर आजाद चौक क्षेत्र में जलभराव से घंटों आवागमन प्रभावित रहा। एसडीएम परमानंद झा, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी नीरज सिंह ने नगर के मुगलूशाह, अजमल खां रोड तथा आसपास के जल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
नजीबाबाद/जलालाबाद। क्षेत्र में तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई क्षेत्रों में मकानों और संपर्क मार्गों पर जलभराव से लोग परेशान रहे। एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
शुक्रवार को तेज बारिश के कारण आबादी के बीच स्थित तहसील कॉलोनी, मोहल्ला मुगलूशाह, मकबरा, हवेलीतला सहित कई क्षेत्रों में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मुुगलूशाह में अजमल खां रोड पर तीन फीट तक पानी भरने और मकानों में जलभराव से लोग परेशान रहे। आवास में पानी भरने से घरेलू सामान डूब गया। उधर आजाद चौक क्षेत्र में जलभराव से घंटों आवागमन प्रभावित रहा। एसडीएम परमानंद झा, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी नीरज सिंह ने नगर के मुगलूशाह, अजमल खां रोड तथा आसपास के जल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
नजीबाबाद में तहसील कॉलोनी के आवास में पानी में डूबा सामान।- फोटो : NAZIBABAD
नजीबाबाद के मुगलूशाह क्षेत्र में पानी में डूबे वाहन।- फोटो : NAZIBABAD
संपर्क मार्ग और दर्जनों मकान हुए जलमग्न - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment