नदी में आई बाढ़ और उफान से बहा चिलरखाल-लालढांग मार्ग का 100 मीटर का हिस्सा। - फोटो : KOTDWAR
ख़बर सुनें
कोटद्वार के चिलरखाल-लालढांग मार्ग पर बरसाती नदी सिगड्डीस्रोत के उफान पर बहने के कारण सड़क का करीब सौ मीटर हिस्सा बह गया है। सड़क नदी में तब्दील होने से इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। लालढांग होते हुए हरिद्वार और देहरादून जाने वाले वाहन अब यूपी के नजीबाबाद और नहर वाले रास्ते से आवाजाही कर रहे हैं। जीएमओयू की ओर से भी चिलरखाल-लालढांग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
विज्ञापन
पहाड़ी क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने कोटद्वार भाबर के चिलरखाल-लालढांग मार्ग की सूरत बिगाड़ दी है। बीते वर्ष सड़क की सुरक्षा के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार और करीब 100 मीटर सड़क सिगड्डीस्रोत नदी में बह गई। उफनाई नदी से कोटद्वार का लालढांग से सड़क संपर्क भी बंद हो गया है। पार्षद जगदीश मेहरा, ग्रामीण दान सिंह अधिकारी, पूर्व प्रधान पुष्कर जोशी, राजेंद्र सती, राजेंद्र बिष्ट, कुबेर जलाल, जगदीश धूलिया समेत स्थानीय लोगों ने चिलरखाल-लालढांग मार्ग पर पुल निर्माण की मांग की। कहा कि चिलरखाल-लालढांग मार्ग क्षेत्रवासियों की लाइफ लाइन है। इस मार्ग से हर रोज सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। रेंज अधिकारी प्रदीप उनियाल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। वहीं चिलरखाल-लालढांग मार्ग पर सिगड्डीस्रोत नदी के अलावा मैहलीस्रोत नदी से भी सड़क को कटाव हुआ है।
कोल्हू नदी उफान पर बहने से आवाजाही बाधित
कोटद्वार। कोटद्वार-सनेह-पाखरो मार्ग पर पड़ने वाली कोल्हू नदी के उफान पर बहने से शुक्रवार को यहां आवाजाही बाधित रही। यह मार्ग कोटद्वार से यूपी के निकटवर्ती नगीना तहसील के गांवों के लोगों का एकमात्र संपर्क मार्ग है। नदी के उफान पर बहने से दूध और सब्जी लाने ले जाने वाले आरपार नहीं जा सके। संवाद
पहाड़ी क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने कोटद्वार भाबर के चिलरखाल-लालढांग मार्ग की सूरत बिगाड़ दी है। बीते वर्ष सड़क की सुरक्षा के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार और करीब 100 मीटर सड़क सिगड्डीस्रोत नदी में बह गई। उफनाई नदी से कोटद्वार का लालढांग से सड़क संपर्क भी बंद हो गया है। पार्षद जगदीश मेहरा, ग्रामीण दान सिंह अधिकारी, पूर्व प्रधान पुष्कर जोशी, राजेंद्र सती, राजेंद्र बिष्ट, कुबेर जलाल, जगदीश धूलिया समेत स्थानीय लोगों ने चिलरखाल-लालढांग मार्ग पर पुल निर्माण की मांग की। कहा कि चिलरखाल-लालढांग मार्ग क्षेत्रवासियों की लाइफ लाइन है। इस मार्ग से हर रोज सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। रेंज अधिकारी प्रदीप उनियाल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। वहीं चिलरखाल-लालढांग मार्ग पर सिगड्डीस्रोत नदी के अलावा मैहलीस्रोत नदी से भी सड़क को कटाव हुआ है।
कोल्हू नदी उफान पर बहने से आवाजाही बाधित
कोटद्वार। कोटद्वार-सनेह-पाखरो मार्ग पर पड़ने वाली कोल्हू नदी के उफान पर बहने से शुक्रवार को यहां आवाजाही बाधित रही। यह मार्ग कोटद्वार से यूपी के निकटवर्ती नगीना तहसील के गांवों के लोगों का एकमात्र संपर्क मार्ग है। नदी के उफान पर बहने से दूध और सब्जी लाने ले जाने वाले आरपार नहीं जा सके। संवाद
चिलरखाल-लालढांग मार्ग का सौ मीटर हिस्सा बहा - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment