Rechercher dans ce blog

Sunday, August 29, 2021

रेल मार्ग निर्माण संघर्ष् समिति ने दी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी - अमर उजाला

बागेश्वर में रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग। संवाद न्यूज एजेंसी - फोटो : BAGESHWAR

ख़बर सुनें

बागेश्वर। बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन के निर्माण की मांग के लिए रेल निर्माण संघर्ष समिति ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अंग्रेजी शासनकाल में प्रस्तावित रेल मार्ग के निर्माण के लिए जल्द बजट आवंटन करने की मांग की। निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी।
विज्ञापन

रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति की अध्यक्ष नीमा दफौटी के नेतृत्व में सदस्यों ने प्रदर्शन किया। दफौटी ने कहा कि 1912 में सर्वेक्षण होने के बावजूद आजादी के बाद रेल लाइन निर्माण को लेकर देश की सरकारों ने गंभीरता नहीं दिखाई है। 1980 से लगातार सर्वे के नाम पर जिले और प्रदेशवासियों को बरगलाया जा रहा है। सामरिक महत्च की परियोजना में शामिल करने के बावजूद रेल लाइन निर्माण की योजना धरातल पर नहीं उतर पाई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विधानसभा चुनाव सेे पहले मामले का सकारात्मक हल नहीं निकाला तो समिति विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी। इस मौके पर खड़क राम आर्या, गिरीश चंद्र पाठक, केशवानंद जोशी, हयात सिंह मेहता, प्रताप सिंह गढ़िया, सरस्वती गैलाकोटी आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


रेल मार्ग निर्माण संघर्ष् समिति ने दी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...