Rechercher dans ce blog

Sunday, August 29, 2021

Widening Of Shivli-rura Road Started - शिवली-रूरा मार्ग का चौड़ीकरण शुरू - Kanpur News - अमर उजाला

ख़बर सुनें

शिवली (कानपुर देहात)। शिवली-रूरा मार्ग का चौड़ीकरण शनिवार को शुरू हो गया है। रविवार को भी जेसीबी से फुटपाथ को खोदने और सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का काम कराया जाता रहा। दो लेन की सड़क बनाने पर यातायात सुगम होगा।
विज्ञापन

शिवली-रूरा मार्ग 18 किमी लंबा है। सड़क को टू लेन करने के लिए 35.85 करोड़ रुपये की मंजूरी शासन से मिली है। हालांकि बीच में टेंडर को लेकर ठेकेदारों में विवाद से काम की शुरुआत में विलंब हुआ। शनिवार को शिवली में सड़क के फुटपाथ की मिट्टी खोदने का काम शुरू हो गया। अब लोगों को यह सड़क जल्द बनने की उम्मीद है। बता दें कि शिवली रूरा मार्ग करीब एक दशक से बेहद खराब है।
आने जाने में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माती मुख्यालय के लिए इस सड़क का ग्रामीण प्रयोग करते हैं। काफी समय से ग्रामीण दो लेन की सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। अरशदपुर गांव के घनश्याम वर्मा, केशरीनिवादा प्रधान जनार्दन सिंह, शिवली के विजय कुमार, काशीपुर के अनुराग सिंह गौर ने कहा कि बरसात में गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटनाएं होती है। अब सड़क का काम शुरू हो गया है तो जल्द सड़क बनने की उम्मीद है।
नहीं लगाया गया सूचना बोर्ड
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सड़क के लिए बजट जारी होने पर ट्वीट कर जानकारी दी थी। इसके बाद भी लापरवाही जारी है। कार्य शुरू होने बाद भी योजना व लागत सूचना का बोर्ड कार्यस्थल पर नहीं लगाया गया है। इससे लोगों को सड़क के मानक, ठेकेदार व कार्य पूरा होने आदि की अवधि की जानकारी नहीं हो पा रही है। (संवाद)
फुटपाथ की मिट्टी हटाने काम शुरू हुआ है। इससे मार्ग की चौड़ाई बढ़ जाएगी। इसके बाद गिट्टी डालने व अन्य काम सितंबर में शुरू होगा। - महेश कुमार, जेई लोक निर्माण विभाग

Adblock test (Why?)


Widening Of Shivli-rura Road Started - शिवली-रूरा मार्ग का चौड़ीकरण शुरू - Kanpur News - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...