Rechercher dans ce blog

Monday, August 30, 2021

शेखपुरा-जसौला मार्ग का निर्माण शुरू, ग्रामीणों की मिली राहत - अमर उजाला

खतौली ब्लाक में गांव शेखपुरा में सड़क निर्माण करते हुए कर्मचारी। - फोटो : MUZAFFARNAGAR

ख़बर सुनें

शेखपुरा-जसौला मार्ग का निर्माण शुरू
विज्ञापन

खतौली। शेखपुरा-जसोला मार्ग पिछले तीन दशक से जर्जर हाल में था। इस मार्ग से ग्रामीणों को आवागमन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद विधायक विक्रम सैनी ने संज्ञान लिया और ग्रामीणों की परेशानी को दूर कराने का निर्णय लेते हुए इस सड़क का इस्टीमेट पास कराया, जिसके बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया। सड़क का निर्माण कार्य शुरू होता देख ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
कस्बे में गांव शेखपुरा में रेलवे स्टेशन के सामने का शेखपुरा- जसौला मार्ग खस्ताहाल था। इस मार्ग में कई विभाग का दखल होने के कारण पिछले तीन दशक से यह सड़क टूटी पड़ी थी। बारिश में यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती थी। शेखपुरा के ग्रामीणों ने कई बार धरने प्रदर्शन किए। ग्रामीणों ने विधायक विक्रम सैनी को अपनी परेशानी बताई। विधायक ने इस सड़क को बनवाने की कवायद शुरू की। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सड़क का मरम्मत करने की अनुमति प्राप्त की। इस मार्ग पर ग्राम शेखपुरा, शाहपुर, अतरपुरा, फहीमपुर खुर्द, जसौला, कढली सहित कई ग्रामों के लोगों का आवागमन होता है। सड़क निर्माण शुरू होने के बाद ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीण अनवर, शाहिद, सलमान, रविंद्र, अरविंद आदि का कहना है कि यह सड़क कई दशक बाद बन रही है। इस सड़क पर जलभराव के बाद निकलना दूभर हो जाता था। सड़क बनने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

Adblock test (Why?)


शेखपुरा-जसौला मार्ग का निर्माण शुरू, ग्रामीणों की मिली राहत - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...