जौनसार बावर क्षेत्र में कंकनोई दोऊ मोटर मार्ग पर पंद्रह दिनों से यातायात ठप है। सम्बंधित ग्रामीणों को कई-कई किमी की पैदल दूरी तय कर अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग ने जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू कराने की मांग की है।
15 अगस्त को क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश के दौरान कंकनोई दोऊ मार्ग पर मलबा आ गया था। जिसके बाद से मार्ग पर यातायात ठप है। हालांकि, इस सम्बंध में कई बार ग्रामीण विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई मार्ग को खोलने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है। ग्रामीण राजेश चौहान, चतर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महावीर वर्मा, खुशीराम, वीरू वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, शूरवीर सिंह, जयपाल दास आदि ने बताया कि मार्ग बंद होने से उनके सामने समस्या खड़ी हो गई हैं। बाजार से लेकर शहरों के किसी भी काम के लिए उन्हें कई-कई किमी पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। मलबा आने वाले स्थानों पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिससे उन स्थानों पर जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। बताया कि सबसे अधिक समस्या किसानों के सामने आ रही हैं। किसान अपनी नगदी फसलों को मंडियों तक नहीं भेज पा रहे हैं। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू कराने की मांग की है। लोनिवि के ईई एमएस बेडवाल ने बताया कि उन्हें आज ही शिकायत मिली है। जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू करा दिया जाएगा।
बारिश के चलते शुक्रवार रात मलबा आने से बंद हरिपुर जुड्डो मार्ग पर तीसरे दिन भी यातायात सुचारू नहीं हो सका। इससे आबादी के साथ राहगीरों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। मार्ग बंद होने से दर्जनों गांवों के ग्रामीण गांवों में कैद होकर रह गये हैं। क्षेत्रवासियों ने एनएच से जल्द मार्ग पर यातायात सुचारू कराने की मांग की है।
कंकनोई दोऊ मोटर मार्ग पंद्रह दिनों से बंद, परेशानी - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment