रानीपोखरी मोटरपुल के क्षतिग्रस्त होने के पर मौका मुआयना करते जिलाधिकारी डॉ.आर. राजेश कुमार। - फोटो : RISHIKESH
ख़बर सुनें
डोईवाला। जाखन नदी पुल टूटने पर वैकल्पिक मार्ग के लिए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने अठूरवाला-घमण्डपुर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। बताया गया कि नदी में जल स्तर कम होने पर इस मार्ग से आवाजाही शुरू हो सकेगी।
विज्ञापन
रानीपोखरी जाखन नदी पुल टूटने पर मौका मुआयना करने आए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने वैकल्पिक मार्ग के लिए अठूरवाला- घमण्डपुर मार्ग का मुआयना किया। रानीपोखरी के तमाम गांवों के लोगों को अधिकांश कामों के लिए डोईवाला मुख्यालय आना पड़ता है। रानीपोखरी के इन गांवो की तहसील ऋषिकेश है जबकि विकासखण्ड से लेकर अन्य कई विभागों के कामों से डोईवाला आना पड़ता है। प्रशासन लोगों की सहूलियत के लिए वैकल्पिक मार्ग को भी शुरू कराएगा। इसको लेकर डीएम ने अठूरवाला घमण्डपुर मार्ग का अवलोकन किया। बताया गया कि जाखन नदी का जलस्तर कम होने इसे आवाजाही के लिए शुरू कराया जाएगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, वन पंचायत सलाहकार परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष करन बोरा, लोनिवि के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा आदि कई लोग मौजूद थे।
रानीपोखरी जाखन नदी पुल टूटने पर मौका मुआयना करने आए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने वैकल्पिक मार्ग के लिए अठूरवाला- घमण्डपुर मार्ग का मुआयना किया। रानीपोखरी के तमाम गांवों के लोगों को अधिकांश कामों के लिए डोईवाला मुख्यालय आना पड़ता है। रानीपोखरी के इन गांवो की तहसील ऋषिकेश है जबकि विकासखण्ड से लेकर अन्य कई विभागों के कामों से डोईवाला आना पड़ता है। प्रशासन लोगों की सहूलियत के लिए वैकल्पिक मार्ग को भी शुरू कराएगा। इसको लेकर डीएम ने अठूरवाला घमण्डपुर मार्ग का अवलोकन किया। बताया गया कि जाखन नदी का जलस्तर कम होने इसे आवाजाही के लिए शुरू कराया जाएगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, वन पंचायत सलाहकार परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष करन बोरा, लोनिवि के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा आदि कई लोग मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने वैकल्पिक मार्ग के लिए किया निरीक्षण - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment