Rechercher dans ce blog

Friday, August 27, 2021

मार्ग को बाधित करने वालों पर होगी कार्रवाई : प्रकाश चंद्राकर - Nai Dunia

Publish Date: | Sat, 28 Aug 2021 06:15 AM (IST)

महासमुंद। बिन्नी बाई सब्जी मार्केट के आम लोगों के लिए आवागमन मार्ग को बाधित करने वाले ऐसे छह थोक सब्जी विक्रेताओं के विरुद्ध नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश निर्देश पर नोटिस जारी किया है।

वहीं पालिका अध्यक्ष के मौखिक आदेश के बावजूद चबूतरे से बाहर सब्जी बेचने वाले को प्रकाश ने दो टूक कहा अब आबंटन रद्द के साथ जब्ती की कार्रवाई भी होगी।

बिन्नी बाई सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं को दुकान और चबूतरा आवंटन के बावजूद विक्रेताओं द्वारा आम रास्ते को 12-15 फीट घेर कर थोक सब्जी बेची जा रही है। जिसकी शिकायत के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश ने एक सप्ताह पूर्व मौके का निरीक्षण किया था।

शिकायत सही पाए जाने पर पालिका अध्यक्ष ने थोक व्यापारियों को मौखिक रूप से आम रास्ता से सभी को हटने को कहा था। लेकिन थोक सब्जी विक्रेताओं ने गंभीरता से नहीं लेने पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने सभी थोक व्यापारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को नोटिस के बाद थोक सब्जी व्यापारी नगर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर से मुलाकात की।

पालिका अध्यक्ष ने सब्जी व्यापारियों को दो टूक शब्दों में कहा मौखिक रूप से कहने पर भी आम रास्ते पर सब्जी बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि, मार्केट आने जाने वालों के लिए 25 फीट का सड़क है। लेकिन थोक विक्रेताओं ने 25 सड़क को पांच फीट में समेट कर रख दिया है।

जिसे आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पालिका अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा शनिवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर संबंध थोक विक्रेताओं का सारा सामान जब्त किया जाएगा। यह भी कहा जिन चिल्लर सब्जी विक्रेताओं को चबूतरा आवंटित है, और वे चबूतरा छोड़कर सड़क पर पसरा लगाते हैं तो चबूतरा आवंटन निरस्त करते हुए बेदखली की कार्रवाई भी की जाएगी।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


मार्ग को बाधित करने वालों पर होगी कार्रवाई : प्रकाश चंद्राकर - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...