Rechercher dans ce blog

Monday, August 23, 2021

मार्ग पर फैले कूड़े से आवाजाही में परेशानी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मार्ग पर फैले कूड़े से आवाजाही में परेशानी
मंडावली। गांव गुलालवाली के पास पूर्वी गंग नहर पटरी पर कूड़े का अंबार लगा है। कूड़ा मार्ग पर फैलने से राहगीरों को आवाजाही में परेशानी झेलने पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नजीबाबाद का कूड़ा अन्य स्थान पर डलवाने की मांग की है।
क्षेत्रीय ग्रामीण चरणजीत सिंह, पूर्व प्रधान जगविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, सतनाम हैप्पी, अमृत पाल, प्रधान पति नरवल सिंह का कहना है कि नगर पालिका नजीबाबाद द्वारा गांव गुलालवाली के निकट पूर्वी गंग नहर पटरी पर ट्रैक्टर ट्राली से नगर का कूड़ा डाला जा रहा है। लगातार कूड़ा डालने से मार्ग किनारे कूड़े का अंबार लग गया है। कूड़े का ढेर अब मार्ग पर फैलने लगा है, जिससे राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। पूर्वी गंग नहर पटरी मार्ग पर दिनभर में सैकड़ों वाहन आवाजाही करते है। मार्ग के आस-पास डेरे बनाकर रहने वाले कई परिवारों का कूड़े की दुर्गंध से जीना दूभर हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गत वर्ष यहां कूड़े डालने का विरोध किया गया था, लेकिन ग्रामीणों की नहीं सुनी गई। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने प्रशासन से नजीबाबाद के कूड़े को पूर्वी गंग नहर पटरी के बजाय अन्य स्थान पर डलवाने की गुहार लगाई है। ऐसा नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Adblock test (Why?)


मार्ग पर फैले कूड़े से आवाजाही में परेशानी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...