मिर्जापुर निज संवाददाता
नगर के पक्का पुल से विन्ध्याचल की तरफ जाने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। लगभग तीन वर्ष पूर्व एक करोड़ रुपये खर्च कर इमामबाड़ा से शिवपुर तक इस मार्ग का नवीनीकरण कराया गया था। अब इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई स्थानों पर बडे़ बड़े गड्ढे हो गये हैं। यह मार्ग मिर्जापुर-इलाहाबाद मार्ग से भी जुडता है। नवरात्र में देश के कोन कोने से मां विंध्यवासिनी के भक्त दर्शन पूजन के लिये आते हैं। इसके बावजूद इस मार्ग की मरम्मत नहीं करायी जा रही है। यहीं नहीं नवरात्र मेले के पूर्व प्रति वर्ष सड़क की मरम्मत भी करायी जाती है। इसके बावजूद सड़क की सेहत नहीं सुधर रही है।
नगर को विंध्याचल से जोड़ने वाला यह मार्ग इलाहाबाद, वाराणसी,जौनपुर, आजमगढ़ और गोरखपुर के लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। नवरात्र मेले के दौरान ही नहीं बल्कि अन्य दिनों में भी इन जिलों से मां का दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालु इसी मार्ग से विंध्याचल पहुंचते है। विंध्याचल के नागरिक भी इसी मार्ग से नगर में प्रवेश करते है। इसके बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। लोहिया तालाब के पास पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है। ओझला पुल से पांच सौ मीटर पूर्व सड़क पर बेसुमार गड्डे हो गये है। बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे दुर्घटनाएं भी होती है। फिर भी सड़क की मरम्मत नहीं करायी जा रही है।
पक्कापुल से विन्ध्याचल मार्ग गड्ढें में तब्दील - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment